इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष और हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग यूपी के सलाहकार मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सूबे में कुछ ताकतें चुनावी फायदे के लिए फसाद कराने की साजिश रच रहीं हैं।
इसके लिए हिंदू और मुसलमानों में सांप्रदायिक सौहार्द की जरूरत है। हिंदू व मुस्लिम धर्माचार्यों के साथ प्रदेश में सद्भावना सम्मेलन इसी का हिस्सा है। यूपी पुलिस की भूमिका ठीक नहीं है। सांप्रदायिक मानसिकता वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित करके कार्रवाई की जानी चाहिए।
संभल गेस्ट हाउस में सपा जिला सचिव सईद अख्तर इस्रायली के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना तौकीर रजा का स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 30 नवंबर को मुरादाबाद में सद्भावना सम्मेलन किया जाएगा।
इसमें सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, सेवानिवृत्त आईपीएस विभूति नारायण राय, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, अयोध्या से आचार्य जुगुल किशोर शास्त्री, स्वामी कैलाशानंद महाराज एवं अजमेर शरीफ, देवा शरीफ एवं कलियर शरीफ के मशायख और उलमा शरीक होंगे।
गैर सियासी सम्मेलन में किसी सियासी पार्टी के समर्थन का ऐलान नहीं होगा। सिर्फ सांप्रदायिक एकता पर बात होगी। अगला सम्मेलन 14 दिसंबर को मेरठ में होगा।