भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सपा सरकार पर शहादत का भी सांप्रदायीकरण करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि वाराणसी में डिप्टी जेलर की हत्या के बाद वहां राज्य सरकार के किसी मंत्री का न पहुंचना यही साबित करता है।
कुंडा (प्रतापगढ़) में एक सीओ की मौत के बाद तो पूरी सरकार सकते में आ गई थी।
राहत घोषित करने की होड़ शुरू हो गई थी। पर, डिप्टी जेलर की मौत पर सरकार चुपचाप हाथ धरे बैठे है। लग रहा है कि डिप्टी जेलर की मौत का सरकार को कोई कष्ट नहीं है।
कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तो मेरठ में ही थे। चाहते तो डिप्टी जेलर अनिल त्यागी के घर जा सकते थे।
पर, शायद उन्हें त्यागी के यहां जाने में वह लाभ नहीं दिखा जो कुंडा के सीओ की मौत के बाद वहां जाने में दिख रहा था।