राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने झारखंड में रांची के कांके से आतंकी मंजर इमाम को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से हैं.
एनआईए को उसकी तलाश हैदराबाद सीरियल ब्लास्ट केस में उसकी तलाश थी.
गौरतलब है कि हैदराबाद में हुए ब्लास्ट के मामले में पांच आतंकियों में इमाम का नाम है. इस मामले में अभी तक लश्कंर सरगना हाफिज सईद, आईएम के आतंकी यासीन भटकल, आईएम के ही आतंकी मंजर इमाम, तबरेज और वकास का नाम सामने आया है.
इमाम रांची का रहने वाला है
इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी मंजर इमाम रांची का रहनेवाला है और ये दानिश अंसारी का पड़ोसी भी है.
एनआईए की टीम मंजर इमाम की तलाश में कई बार रांची जा चुकी हैं.
इन धमाकों के लिए पिछले साल अक्टूबर 2012 में ही आंतकियों ने हैदराबाद की रेकी की थी. यानि 5 महीने पहले अक्टूबर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हैदराबाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों को एक सनसनीखेज जानकारी दी.
मंजर इमाम वही शख्सल है, जिसने यासीन भटकल के बाद हमले का पूरा तंत्र संभाला.
पाकिस्ता न से लश्कैर के जो चार आतंकी भारत आए थे, उन्होंने मंजर से ही मुलाकात की थी और हैदराबाद बेगमपेट इलाके की लॉज में पहुंचे.
उस दौरान आतंकी असदुल्लाक हैदर भी इमाम के साथ था.