आसाराम बापू की सीडी बंटने से फैली सनसनी

बलात्कार के मामले में जेल गए आसाराम की सीडी ने शनिवार को मुरादाबाद में सनसनी फैला दी। एक बुजुर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर सैकड़ों सीडी निशुल्क बांट दीं।

इस सीडी में आसाराम के तमाम वीडियो फुटेज, कुछ संदेश थे। सूचना पर अफसरों में हड़कंप मच गया। खुफिया विभाग ने तुरंत सीडी की कुछ कापी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजीं।

लोकसभा चुनाव आने से पहले शहर के माहौल को बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है। खुफिया विभाग को पिछले दिनों इसी तरह की सूचनाएं आई थीं।

दौड़बाग में हुई हिंसा के पीछे भी कोई पूर्व नियोजित साजिश को जिम्मेदार माना जा रहा है। शनिवार शाम करीब चार बजे अचानक अफसरों को सूचना मिली कि कुछ लोग दुकान-दुकान एक सीडी का वितरण कर रहे हैं।

सीडी में है आपत्तिजनक सामग्री
जबरन दुकानदारों के काउंटर पर इस सीडी को रखकर चले जाते हैं। सीडी पर लिखा था ‘भारत जागो’। कुछ दुकानदारों ने सीडी चलाकर देखी तो उसमें धार्मिक सामग्री मिली। कुछ चैनलों की न्यूज फुटेज भी शामिल थी।

खुफिया विभाग के सूत्रों की मानें तो वीडियो फुटेज में कई आपत्तिजनक बातें हैं। सीडी किसने और किस उद्देश्य से बांटी, इसकी जांच की जा रही है।