पार्टी ने कहा है कि मोदी को अपने मुख्यमंत्री पद की मर्यादा का ख्याल नहीं तो कम से कम भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टी की मर्यादा का ख्याल तो रखना चाहिए।
साथ ही मोदी का राहुल से सवाल करना कि क्या वह मामा के घर से पैसे लाए थे। इसे लेकर भी पार्टी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिनकी नीयत साफ नहीं होती।
जिन्होंने पैसे का दुरुपयोग किया है। वे लोग ही ऐसी बात कर लोगों को गुमराह करते है।
बृहस्पतिवार को मोदी ने सोनिया गांधी पर सीधा हमला साध दिया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी बीमार है तो उन्हें अपने बेटे को जिम्मेदारी देनी चाहिए। मोदी की इस बात पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा है कि मोदी की भाषा बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है। यह बहद शर्मनाक है। अफजल ने कहा कि मोदी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें पता है कि मोदी माफी नहीं मांगेंगे। क्योंकि माफी मांगना उनकी फितरत में नहीं है। वह अभिमान में जीना पसंद करते हैं।
अफजल ने कहा कि पंडित नेहरू की जन्मतिथि के मौके पर सुबह ही सोनिया गांधी ने उन्हें टेलीविजन पर देखा। वह बिलकुल स्वस्थ है।
वहीं केंद्र के पैसे को लेकर मोदी के कटाक्ष को लेकर पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र के पैसे का भाजपा सरकार दुरुपयोग कर रही है। उनके काले कारनामे को छिपाने के लिए मोदी बेतुकी बात कर रहे हैं।