गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे अपने विवादित बयानों और हरकतों को लेकर पहले भी कई बार फंस चुके हैं और सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ।
एक बार फिर शिंदे ने विवादास्पाद बयान देकर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर इंडियन मुजाहिद्दीन उनके कहने से चलता, तो देश भर में कई जगह दंगे-फसाद हो जाते।
वह मोदी के उस आरोप का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस और यूपीए ने जांच एजेंसी सीबीआई और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन को उनके पीछे लगा रखा है।
शिंदे ने कहा कि भाजपा बेकार के आरोप लगा रही है कि इंडियन मुजाहिदीन हमारे कहने से चलता है। क्या ऐसा हो सकता है? अगर ऐसा होता, तो देश भर में खूब दंगे होते हैं।
शिंदे ने कहा, “वो कहते हैं कि सीबीआई को इस्तेमाल किया जाता है। मैं कल मेरठ में था, वहां भी मैंने कहा कि वह एक स्वायत्त संस्था है। जब भाजपा सरकार में थी, तो वह उनके तहत काम कर रही थी। फिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि हम सीबीआई का इस्तेमाल कर रहा है।”
संवाददाताओं ने जब मोदी को लेकर सवाल पूछा कि क्या वह कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं, शिंदे ने कहा, “मेरा अपना मानना है कि मोदी से हमें कोई परेशानी नहीं हो रही है। यही पार्टी भी सोचती है।”
हालांकि, उनके कैबिनेट सहयोगी वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को कहा था कि मोदी को हम चुनौती की तरह देख रहे और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सोमवार को कांग्रेसी नेता रहमान खान ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया।
शिंदे ने आम आदमी पार्टी को मिले चंदे को लेकर शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। आम आदमी पार्टी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी को अब तक जनता की ओर 19 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। आप ने बताया कि इनमें से कई लोगों ने पहली बार किसी राजनीतिक दल को चंदा दिया है।