दक्षिण-पश्चिमी नेपाल में पहाड़ी मार्ग से बारातियों को ले जा रही एक बस के नदी में गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा बीती रात पालपा जिले के चिदापानी गांव में हुआ.
उन्होंने बताया कि 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य घायलों ने लुम्बिनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया.
इस हादसे में बस चालक की भी मौत हो गयी और बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
घायलों में से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
दूल्हा और दुल्हन सुरक्षित
पुलिस ने बताया कि यह हादसा शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुआ.
यह बस 300 मीटर ऊंचे पहाड़ी मार्ग से रविवार रात करीब नौ बजकर 30 मिनट पर नदी में गिर गयी. इसमें बाराती सवार थे.
हादसे में दूल्हा और दुल्हन दोनों घायल हो गये, लेकिन वे सुरक्षित हैं.