मोदी गोधरा दंगों से पिछा नहीं छुड़ा सकतेः वाजपेयी की भांजी
अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी 2002 के गुजरात दंगों से पिछा नहीं छुड़ा सकते। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके गलती की है। शुक्ला ने पिछले महीने ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी की टिकट से सांसद रह चुकी करुणा शुक्ला ने बताया कि उन्होंने पार्टी की ओर लौट आने के सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया है। टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि गुजरात दंगों के दौरान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी को ‘राज धर्म’ निभाते हुए अपना कर्तव्य पालन करने को कहा था।
शुक्ला ने कहा कि मैं बीजेपी में वापस नहीं जाऊंगी, उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया है। मैं उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करूंगी।