
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शानदार ओपनिंग दर्ज की है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक कृष 3 ने पहले दिन 25.5 करोड़ रुपये कमाए जबकि दूसरे दिन (शनिवार को) 23 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘कृष 3’ को विदेशों में भी शानदार ओपनिंग मिली है। आने वाले दिनों में दिवाली की छुट्टियों में फिल्म के कलेक्शन में शानदार इजाफा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।हालांकि, कृष 3 ने इससे पहले दिवाली के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पिछले साल दिवाली के मौके पर दो फिल्में रिलीज हुई थीं। शाहरुख खान की ‘जब तक है जान’ ने शुरुआती दिन 15.23 करोड़ रुपये बटोरे थे जबकि अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार’ 10.72 करोड़ ही कमा सकी थी। 2011 में दिवाली पर रिलीज हुई शाहरुख की ‘रा.वन’ ने शुरुआती दिन 18.50 करोड़ रुपये कमाए थे। साल 2010 की दिवाली रिलीज ‘गोलमाल’ पहले दिन आठ करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही थी जबकि इसके साथ ही रिलीज ‘एक्शन रिप्ले’ पहले दिन महज 2.75 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी थी।