बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
पार्टी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को दिल्ली में शुरू हुई.
राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने विशेष रूप से मोदी का नाम लिया और माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर परिषद में उपस्थिति सभी प्रतिनिधियों ने खड़े होकर मोदी का अभिवादन किया और करीब एक मिनट तक उनके सम्मान में तालियां बजती रहीं.
मोदी का सम्मान किये जाते वक्त भी कार्यकर्ताओं ने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘नरेंद्र मोदी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाये.
तालियों की गड़गड़ाहट और मोदी के सम्मान में कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच राजनाथ ने कहा, ‘‘हमने कभी नहीं देखा कि भाजपा ने किसी प्रदेश में एक ही नेता के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की हो.’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मोदी का स्वागत केवल शब्दों से करना पर्याप्त नहीं होगा. उनका स्वागत करतल ध्वनि से और खड़े होकर किया जाना चाहिए.’’
इसी श्रृंखला में भाजपा अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यों की भी सराहना की और उम्मीद जताई कि इस साल इन प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी और पार्टी इन मुख्यमंत्रियों का भी विशेष अभिनंदन करेगी.
उधर मंच संचालन कर रहे दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बातों बातों में उत्साहित होते हुए यह तक कह दिया, ‘‘ऐसा लगता है कि देश के प्रधानमंत्री
अभी मोदी के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन बच्चा बच्चा उन्हें ही अपना प्रधानमंत्री मानने लगा है. |
मनमोहन सिंह नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हों. अभी मोदी के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन बच्चा बच्चा उन्हें ही अपना प्रधानमंत्री मानने लगा है.’’
इस दो-दिवसीय बैठक में 2014 के लोकसभा चुनाव और उससे पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली की विधानसभाओं के होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. इसे देखते हुए पार्टी के इस तीन दिवसीय जमावड़े में चारों ओर मोदी की वाह-वाही को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इस तीन दिवसीय बैठक में नारा दिया गया है ‘‘सुशासन संकल्प–भाजपा विकल्प’’.
राजनाथ ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार तथा पंजाब में भाजपा विधायक दल के नेता चुन्नी लाल भगत का भी जिक्र किया.
उन्होंने अपने पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की कपंनियों पर गड़बड़ी के आरोपों के मद्देनजर उनका बचाव करते हुए कहा कि उनके खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं.