भोपाल। बैंक के एटीएम से रुपए निकालने के लिए पहुंचने वाले लोगों को झांसा देकर उनके अकाउंट से राशि चुराने वाले इंजीनियरिंग छात्र को पिपलानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह दो या दो से अधिक मशीनों वाले एटीएम बूथ को निशाना बनाता था। वह लोगों को मशीन खराब होने का हवाला देते हुए बगल के एटीएम से रुपए निकालने की सलाह देता था। इस बीच उनका पासवर्ड चुराकर अकाउंट से रुपए निकाल लेता था। पुलिस ने उसके पास से एक दर्जन वारदातों में चोरी की गई रकम बरामद की है।
मूलत: बिहार के रहने वाले इस आरोपी का नाम अताउल्ला खान है। 19 वर्षीय यह युवक अयोध्या बायपास स्थित समृद्धि होम्स में रहता है। वह मिलेनियम कॉलेज में बीई द्वितीय वर्ष का छात्र है। एसपी साउथ अंशुमान सिंह ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में एटीएम में हुई चोरी की ज्यादातर वारदातों में एक ही हुलिया सामने आ रहा था।
इसी बीच नरेला जोड़ स्थित एटीएम पर उस हुलिए के युवक को देखकर पुलिस ने धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह जनवरी 2012 से 23 फरवरी 2013 तक शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम से 12 लाख 14 हजार रुपए चुरा चुका है।