‘बलात्कारियों के गुप्तांग काट देने चाहिए’
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि बलात्कारियों के गुप्तांग काट देने चाहिए। जालना जिले के भोकारदान में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बलात्कारियों पर कोई दया नहीं दिखानी चाहिए और उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि हमें रेप जैसी समस्याओं का स्थायी इलाज ढ़ूंढना होगा। हमें बलात्कारियों के गुप्तांग काट देने चाहिए। अगर गंभीरता से और सफलतापूर्वक इसे किया जाए तो दूसरे दरिंदे अपने आप ऐसा अपराध करने से डरेंगे।
अजित पवार के बयान पर शिवसेना ने कहा है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार की असफलता से ध्यान हटाने की कोशिश में पवार इस तरह के बयान दे रहे हैं।
पवार पहले भी अपने बयानों से विवादों को हवा दे चुके हैं। इस साल अप्रैल में पुणे में सोलापुर के सूखाग्रस्त इलाके के एक किसान से उन्होंने कहा था कि जब बांध में पानी ही नहीं है तो हम कहां से पानी छोड़ें? क्या हम उसमें पेशाब करें? बिना पानी के तो पेशाब भी नहीं होती। इस टिप्पणी पर बवाल मचने के बाद पवार को माफी मांगनी पड़ी थी।
एक बार उन्होंने कहा था कि रात में बिजली जाने से लोगों के पास कोई काम नहीं और इसलिए आबादी बढ़ रही है।