भारत

हैदराबाद टेस्ट : भुवी का कहर, भारत को चौथी सफलता

हैदराबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। चौथे विकेट के रूप में फिलिप ह्यूग्स (19) आउट हुए। उन्हें आर. अश्विन ने धौनी के हाथों कैच आउट कराया। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं।

इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके भुवनेश्वर कुमार ने दिए। उन्होंने पहले डेविड वार्नर (6) को बोल्ड किया, फिर ईडी कोवान (4) को पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने शेन वाटसन (23) को भी पगबाधा आउट कर दिया।

आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क लगातार दूसरी बार टॉस जीतने में कामयाब हुए। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव किए गए हैं। स्टार्क के बादले मैक्सवेल को मौका मिला है, जबकि स्पिनर नाथन ल्योन के बाद जेवियर डोहर्टी को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वार्नर, ईडी कोवान, फिलिप ह्यूग्स, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क, मैथ्यू वाडे, ग्लेन मैक्सवेल, म्वॉयसेस हेनरिक्स, पीटर सीडल, जेम्स पैटिंसन और जेवियर डोहर्टी।

भारत

वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धौनी, आर. अश्विन, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा।

 

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button