बतौर CM केजरीवाल दिल्लीवासियों की पहली पसंद: सर्वे

नई दिल्ली।। दिल्ली का विधानसभा चुनाव बड़े उलट-फेर की ओर संकेत कर रहा है। एबीपी न्यूज-नीलसन द्वारा कराए गए एक सर्वे पर यकीन करें तो आम आदमी पार्टी (आप) और अरविंद केजरीवाल की चुनावी संभावनाओं में तेजी से सुधार हो रहा है। आप की सीटों की संख्या में तो बढ़ोतरी हुई ही है, केजरीवाल सीएम पद के सबसे पसंदीदा प्रत्याशी के रूप में भी उभरे हैं।

ताज सर्वे के मुताबिक, दिल्ली के 32 फीसदी वोटर अरविंद केजरीवाल को बतौर सीएम देखना चाहते है जबकि कांग्रेस की शीला दीक्षित और बीजेपी के विजय गोयल के बीच मुकाबला बराबरी का है।

happy-eidसर्वे के मुताबिक, शीला दीक्षित और विजय गोयल को 27-27 फीसदी दिल्लीवासियों ने पसंद किया है। सर्वे में जब लोगों से यह पूछा गया कि दिल्ली की वर्तमान सीएम शीला दीक्षित को एक और मौका मिलना चाहिए, तो 65 फीसदी लोगों ने ‘ना’ कहा वहीं, करीब 33 फीसदी लोगों ने उन्हें एक और मौका देने की बात की। हालांकि दो फीसदी लोगों ने इस पर अपनी कोई राय नहीं दी।

सर्वे में 49 फीसदी दिल्लीवासियों ने महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा माना। अन्य मुद्दों के रूप में जल भराव, बेरोजगारी, पानी-बिजली छाए रहे। यानी अगर दिल्ली में कांग्रेस की डूबेगी तो उसमें महंगाई का बड़ा योगदान होगा। सर्वे के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला।

सर्वे में जब यह पूछा गया की काम के लिहाज से शीला दीक्षित का पिछले पांच साल कैसा रहा तो 37 फीसदी लोगों ने इसे औसत करार दिया जबकि 21 फीसदी लोगों ने अच्छा कहा। शीला के पिछले पांच साल को सिर्फ 6 फीसदी लोगों ने बहुत अच्छा कहा। वहीं, 25 फीसदी लोगों ने खराब और 11 फीसदी ने इसे बहुत खराब कहा।

ताजा सर्वे में पार्टियों को जो सीटें मिली हैं, वे इस प्रकार हैं-564020_634049853306006_1078079808_n

पार्टी सीटें
बीजेपी 28
कांग्रेस 22
आम आदमी पार्टी 18
अन्य 02

हालांकि, अगस्त में दिखाए गए सर्वे में एबीपी न्यूज-नीलसन ने सीटों के जो आंकड़े पेश किए वे इस प्रकार हैं-ad-ncrs

पार्टी सीटें
बीजेपी 32
कांग्रेस 27
आम आदमी पार्टी 08
अन्य 03