मिस सिंगापुर वर्ल्ड, जो अब बार में वेटर है

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

ris-low-52593345ed2ee_exlमिस वर्ल्ड सुनते ही ख्याल आता है ग्लैमर से भरी दुनिया और बेशुमार दौलत-शोहरत। लेकिन एक मिस वर्ल्ड ऐसी हैं, जो इस खिताब तक पहुंचने के बाद भी बार में वेट्रेस का काम करने पर मजबूर हैं।

सिंगापुर की रिस लो चार साल पहले मिस सिंगापुर वर्ल्ड चुनी गई थीं लेकिन यह खिताब पाने के बाद वह कई विवादों में घिर गईं और उन्हें खिताब तक गंवाना पड़ा।

रिस को एक क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी में दोषी पाया गया था और इसके चलते उन्हें मिस सिंगापुर वर्ल्ड का खिताब भी लौटना पड़ा था। इसके बाद भी कई तरह की अफवाहें उड़ती रहीं। यह अफवाह भी आई कि एक विवादित वीडियो में नजर आने के बाद रिस ने एक कांडोम ब्रांड के लिए काम भी किया।

इस सबसे निकलने के बाद अब रिस को पहचानना बहुत मुश्किल है। वह अपने दुबले-पतले शरीर के बिल्कुल उलट हो गई हैं। उनका वजन 62 किलो हो गया है।

एक समय ऐसा भी था, जब एफएचएम सिंगापुर की वार्षिक सूची में 100 सबसे ज्यादा सेक्सी महिलाओं में उनका नाम आया था।

चिढ़चिढ़ेपन से निकलीं बाहर
अपने एक हालिया साक्षात्कार में रिस ने बताया कि अब उनका जीवन संतुलित है और अपने बढ़े हुए वजन की उन्हें चिंता नहीं है। वह कहती हैं कि कभी-कभी आपके पास अफसोस करने का समय नहीं होता, आप बस गलतियों से सीखते हैं और आगे बढ़ते हैं।

रिस इस समय एक बार में वेट्रेस का काम करती हैं। उन्होंने एक चीनी फिल्म में भी काम किया है, जो रिलीज होने वाली है।

इस दौरान रिस एक डिस्‍ऑर्डर से भी ग्रस्त हो गई थीं। इसके कारण उनका व्यवहार बहुत चिढ़चिढ़ा हो गया। पिछले कुछ साल में बहुत मुश्किल से इस बीमारी से बाहर आ पाईं और अब खुद को फिट रखने का प्रयास करती हैं।

Share This Article
एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं