मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने गृहनगर मुंबई में अपना 200 वां टेस्ट खेलकर अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगें।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि सचिन की विदाई मुंबई से ही होगी। वह अपना 200 वां और आखिरी टेस्ट मुंबई में ही खेलेंगें।
पिछले कुछ समय से मुंबई और कोलकाता के बीच मेजबानी को लेकर अटकलें चल रहीं थीं। लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने अपना 200 वां टेस्ट मुंबई में खेलने का आग्रह बीसीसीआई से किया था जिसे बोर्ड ने सहर्ष मान लिया।
बीसीसीआई की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति के प्रमुख राजीव शुक्ला ने कहा कि सचिन की इच्छा का सम्मान करते हुए यह मैच मुंबई में ही कराया जाएगा।
आगामी मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के आयोजन स्थलों के नाम तय कर दिए जाएंगे। शुक्ला ने साथ ही कहा कि बोर्ड सचिन को अभूतपूर्व विदाई देने की तैयारी कर रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज का पहला मैच छह से 10 नवंबर तक और दूसरा मैच 14 से 18 नवंबर तक खेला जाएगा।