दूरंतो का फिर बढ़ेगा किराया

06_10_2013-Duronto5नई दिल्ली। दूरंतो एक्सप्रेस से एसी क्लास में सफर अब और महंगा हो जाएगा। रेलवे ने इसके टिकट के दाम 100 से 120 रुपये के बीच बढ़ाने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी 10 अक्टूबर से लागू हो जाएगी। यह बढ़ोतरी ट्रेनों की सभी वातानुकूलित श्रेणियों के किरायों में दो फीसद की वृद्धि के अलावा होगी। रेलवे बोर्ड के सदस्य देवी प्रसाद पांडे ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस कदम से दूरंतो का किराया भी राजधानी-शताब्दी के बराबर हो जाएगा। दूरंतो की वातानुकूलित श्रेणी में भी राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।इस ट्रेन के स्लीपर और गैर-एसी श्रेणी के किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

happy-navratri2
ADV:Website just @ 4999/- Annually !!
http://brahmamtech.com/content/website-just-4999-annually

गौरतलब है कि रेलवे ने सात अक्टूबर से ईधन समायोजन घटक [एफएसी] के नाम पर किराये एवं भाड़े में दो फीसद तक की बढ़ोतरी करने का मन बनाया है। रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी पिछले दिनों इसके संकेत दे चुके हैं।

डीजल और बिजली की दरों में वृद्धि से रेलवे की बढ़ी लागतों को यात्रियों पर डालने के इस तरीके का एलान 2013-14 के बजट में पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने किया था। इसे हर छह महीनों में लागू करने की बात कही गई थी। इसी के तहत अक्टूबर में इस युक्ति को अपनाया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों जब माल भाड़े और राजधानी-शताब्दी-दूरंतो की पार्सल दरों में बढ़ोतरी की गई तो ऐसा लगा था कि शायद एफएसी को लागू करने से बचने के लिए ऐसा किया गया है। लेकिन अब यह लगभग तय हो गया है कि सरकार लोकसभा चुनावों के लिए पांच विधानसभा चुनावों में जोखिम उठाने को तैयार है। आम तौर पर माना जाता है कि केंद्र सरकार के फैसले विधानसभा चुनावों के परिणामों को उतना प्रभावित नहीं करते और वहां स्थानीय कारक ही अहम भूमिका निभाते हैं। यह फैसला यदि लागू होता है तो इससे रेलवे को चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि में 1250 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी।

पिछले छह माह के दौरान डीजल की कीमतों में तकरीबन साढ़े सात फीसद तथा बिजली की कीमतों में इससे दोगुनी बढोतरी हो चुकी है। इसके परिणामस्वरूप एफएसी के तहत एसी तथा स्लीपर दर्जो के रेल किरायों में लगभग दो फीसद की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अलावा माल भाड़े में भी 1.7 फीसद तक की बढ़ोतरी की जाएगी। अभी पिछले हफ्ते ही रेलवे ने व्यस्त मौसम सरचार्ज के तहत अक्टूबर से अगले साल जून तक के लिए तकरीबन सभी वस्तुओं के माल भाड़ों में 15 फीसद की बढ़ोतरी का एलान किया था। जबकि अब एफएसी से संबंधित मालभाड़ा बढ़ोतरी 10 अक्टूबर से लागू होने के आसार हैं। दूसरी ओर किरायों में दो फीसद तक की वृद्धि सात अक्टूबर से ही लागू हो सकती है। छह महीने बाद एफएसी का पुन: निर्धारण होगा और जरूरत पड़ी तो फिर किराये-भाड़े बढ़ सकते हैं।