मुजफ्फरनगर दंगा: तीन महिलाओं ने गैंगेरेप का आरोप लगाया

1378831_631323300245328_1453950021_nमुजफ्फरनगर। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में हुई हिंसा के दौरान हिंसाग्रस्त इलाके में आगजनी के अलावा महिलाओं के साथ गैंगरेप की भी घटना हुई थी। तीन महिलाओं ने सांप्रदायिक हिंसा के दौरान गैंगरेप का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला के लिखित शिकायत पर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

फुगाना के राहत शिविर में रह रही तीन महिलाओं ने बताया कि आठ सितंबर को उनके गांव में उपद्रवियों ने घर में घुसकर आग लगा दी। इसके बाद उनके साथ गैंगरेप किया गया। दूसरी महिला ने भी पांच लोगों के द्वारा गैंगरेप और घर में आग लगाने की बात कही है। एक और अन्य महिला ने चार लोगों को नामजद करते हुए घर जलाने और गैंगरेप की तहरीर दी है।

ग्रामीण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तीनों महिला की शिकायत पर 17 लोगों के खिलाफ फुगाना थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि इस संाप्रदायिक हिंसा में 62 लोगों की मौत हुई थी और 40,000 लोग बेघर हो गए।