बिजनौर के मौलाना गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा में पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दामन से दंगों का दाग धोएंगे
दरअसल नरेंद्र मोदी व भाजपा को समर्थन देने वाले और भाजपा के पक्ष में सभा करने वाले उलेमाओं के संगठन जमात उलेमाए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजनौर जिले के गंगोड़ा जट गांव के रहने वाले हैं।
अहम बात यह है कि वह बिजनौर से भाजपा में टिकट के दावेदार भी हैं। मुजफ्फरनगर, मेरठ व बिजनौर जिले में इन्होंने अपने होर्डिंग्स लगाने शुरू कर दिए हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को भाजपा ने अपना सेनापति घोषित कर दिया है। इसके साथ ही गुजरात दंगों के बाद मुस्लिमों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम मतदाताओं की बगावत को शांत करने के लिए पैंतरेबाजी शुरू हो गई है।
भाजपा मुस्लिमों में नरेंद्र मोदी की छवि सुधारने में जुट गई है। इसका जिम्मा जमात उलेमाए हिंद को सौंपा गया है। नरेंद्र मोदी की सभी सभाओं में इस संगठन से जुड़े उलेमा शिरकत कर रहे हैं और नरेंद्र मोदी के हिंदुत्ववादी चेहरे पर विकास व धर्म निरपेक्षता का घोल चढ़ाने में लगे हैं।
बताना है, भाजपा ही सच्ची हितैषी
सबसे बड़ी बात यह है कि इस अभियान का नेतृत्व बिजनौर जिले के मौलाना सुहेब कासमी कर रहे हैं। सुहेब कासमी गंगोड़ा जट गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली में रह रहे हैं। ये बिजनौर से भाजपा में टिकट के दावेदार भी हैं।
जमीयत उलेमाए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सुहेब कासमी का कहना है कि भाजपा ही मुसलिमों की सच्ची हितैषी है। पिछले साठ वर्षों से अन्य दलों ने भाजपा को कुछ नहीं दिया है। उनका अभियान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के समय से चल रहा है।
कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश में उनके अभियान का असर दिखा है। यूपी मुसलिमों को जागरूक किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी के शासन में सभी वर्गों का निष्पक्ष रूप से विकास होता है यह बात हर मुस्लिम को बताई जा रही है।
कासमी का कहना है कि गैरभाजपाई दल मुस्लिमों को भाजपा का खौफ दिखाकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि भाजपा की सरकार में मुस्लिमों का विकास होता है। दंगे नहीं होते हैं।