नस्ली हमलाः सिख प्रोफेसर को ओसामा बताकर पीटा

sikh-professor-52411d91af023_exlअमेरिका में फिर एक सिख पर कथित रूप से नस्ली हमला हुआ। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के सिख प्रोफेसर प्रभजोत सिंह पर करीब 30 लोगों के समूह ने हमला कर दिया। हमलावरों ने सिंह को ‘ओसामा’ और ‘आतंकवादी’ कहकर अपमानित भी किया। फिलहाल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घृणा अपराध के तौर पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ‘स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स’ के प्रोफेसर प्रभजोत सिंह पिछले शनिवार की रात न्यूयॉर्क के पास हरलेम में टहल रहे थे जब करीब 25 से 30 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। एक ऑनलाइन पोस्ट में सिंह के मित्र सिमरनजीत सिंह ने बताया कि एक बच्चे के पिता प्रभजोत पर बीती रात सड़क पर क्रूरतापूर्ण हमला हुआ। एक हमलावर के पास बंदूक भी थी। गनीमत रही कि पास खड़े लोगों के बीचबचाव के बाद मामला शांत हो गया। खून से लथपथ अवस्था में फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जबड़े में चोट लगने के कारण उनका चेहरा सूजा हुआ था। सिमरन कोलंबिया में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे हैं। हफपोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सिमरन ने बताया कि युवा प्रोफेसर ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे क्योंकि उनके कई दांत टूट गए थे। उन्होंने ‘हेट हिट्स होम: वेन माई फ्रेंड बिकेम अ टारगेट’ शीर्षक से पोस्ट लिखी है। पोस्ट में कहा गया कि मुझे फोन आया, मेरे घनिष्ठ मित्र को चोट लगी है। बाद में पता चला कि प्रभजोत घृणा अपराध का शिकार हुए हैं। अस्पताल में प्रभजोत ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उनकी दाढ़ी खींची। उन्हें अपमानित किया और पीटा। उन लोगों ने सिंह के चेहरे और सिर पर कई वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। सिंह घर से भोजन कर टहलने निकले थे। प्रभजोत न्यूयॉर्क हास्पिटल के एक जाने माने डॉक्टर भी हैं। सिंह पर हमले के बाद नागरिक अधिकार समूह ‘काउंसिल आन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस’ की न्यूयॉर्क शाखा ने प्रांत के राजनेताओं और धार्मिक प्रमुखों से घृणा अपराध के खिलाफ आवाज उठाने की मांग की है।