main newsNCRKhabar Exculsiveएनसीआरग्रेटर नॉएडादादरी

राग बैरागी : एनसीआर खबर का असर देखिए कि अब दादरी नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों को साथ बैठाएंगे उपजिलाधिकारी

राजेश बैरागी । दादरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और सभासदों के बीच सुलह कराने की कमान दादरी उपजिलाधिकारी ने संभाल ली है। इसके साथ ही एक पालिका कर्मी और सभासदों के बीच दो दिन पहले हुए विवाद को सुलझाने के आसार बन रहे हैं।

कल रविवार को ‘दादरी नगर पालिका की अध्यक्ष की उपेक्षा से सभासदों की मोर्चेबंदी ‘ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद पालिका अध्यक्ष और सभासदों के बीच विवाद का घटनाक्रम तेजी से घूमा। लगभग डेढ़ दर्जन सभासदों ने दोपहर में अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और पालिका कर्मियों के विरुद्ध पूर्व घोषित प्रेस वार्ता की।

सभासदों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित पर सभासदों से बात न करने और समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर भी सभासदों का सम्मान न करने और पालिका कर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया।

सभासदों का आरोप था कि पालिका कर्मियों ने अपने सगे संबंधियों के नाम से ठेके ले रखे हैं। ये लोग सभासदों से ठीक से पेश नहीं आते। सभासदों ने प्रेस वार्ता में बताया कि पालिका कर्मियों की गुंडागर्दी के चलते किसी सभासद की अकेले पालिका कार्यालय में जाने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने नगर में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ का मुद्दा भी उठाया।

प्रेस वार्ता के बाद सभी सभासद कोतवाली दादरी गये और उनके विरुद्ध दर्ज एफआईआर में ठीक से जांच करने की मांग की।बात बढ़ती देख उपजिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता और पुलिस अधिकारियों ने सभासदों की अध्यक्ष व ईओ से सोमवार को बैठक कराने की व्यवस्था दी है। इस प्रकार पिछले एक पखवाड़े से दादरी नगर पालिका परिषद में चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप होने के आसार बन गये हैं।

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button