राजेश बैरागी । दादरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और सभासदों के बीच सुलह कराने की कमान दादरी उपजिलाधिकारी ने संभाल ली है। इसके साथ ही एक पालिका कर्मी और सभासदों के बीच दो दिन पहले हुए विवाद को सुलझाने के आसार बन रहे हैं।
कल रविवार को ‘दादरी नगर पालिका की अध्यक्ष की उपेक्षा से सभासदों की मोर्चेबंदी ‘ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद पालिका अध्यक्ष और सभासदों के बीच विवाद का घटनाक्रम तेजी से घूमा। लगभग डेढ़ दर्जन सभासदों ने दोपहर में अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी और पालिका कर्मियों के विरुद्ध पूर्व घोषित प्रेस वार्ता की।
सभासदों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित पर सभासदों से बात न करने और समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पर भी सभासदों का सम्मान न करने और पालिका कर्मियों पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया।
सभासदों का आरोप था कि पालिका कर्मियों ने अपने सगे संबंधियों के नाम से ठेके ले रखे हैं। ये लोग सभासदों से ठीक से पेश नहीं आते। सभासदों ने प्रेस वार्ता में बताया कि पालिका कर्मियों की गुंडागर्दी के चलते किसी सभासद की अकेले पालिका कार्यालय में जाने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने नगर में लगने वाली साप्ताहिक पैंठ का मुद्दा भी उठाया।
प्रेस वार्ता के बाद सभी सभासद कोतवाली दादरी गये और उनके विरुद्ध दर्ज एफआईआर में ठीक से जांच करने की मांग की।बात बढ़ती देख उपजिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता और पुलिस अधिकारियों ने सभासदों की अध्यक्ष व ईओ से सोमवार को बैठक कराने की व्यवस्था दी है। इस प्रकार पिछले एक पखवाड़े से दादरी नगर पालिका परिषद में चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप होने के आसार बन गये हैं।