नोएडा मे भगवान के भक्तो के लिए शुभ समाचार है, शहर मे सेक्टर 12 स्थित प्राचीन कलरिया बाबा मन्दिर के सामने पार्क मे 4 सितंबर से श्रीमद भागवत जी कथा के ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हो रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी रहेंगे।।कथा व्यास श्री राजेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज हैं । कार्यक्रम के आयोजक श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव भानू प्रताप लवानिया ने एनसीआर खबर को बताया कि 3 सितंबर को प्रातः 9 बजे से विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी । कार्यक्रम को स्थानीय धार्मिक यूट्यूब चैनल शरणम् टीवी पर भी D लाइव देखा जा सकेगा । आपका प्रिय न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर भी इसकी विशेष कवरेज आपके लिए प्रतिदिन लाता रहेगा
4 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक होगी श्रीमद भागवत कथा
श्री गौरी शंकर वैदिक धर्मार्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव भानू प्रताप लवानिया ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 12 स्थित प्राचीन कलरिया बाबा मन्दिर कि बहुत मान्यता है । बरसो पहले नोएडा बसने से पहले यहाँ इस मंदिर पर आसपास के गाँव के लोग बाबा से मन्नत मांगने आते रहे है ओर इसी मंदिर के सामने बने पार्क मे 4 से 11 सितंबर 2023 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा दोपहर दो बजे से शाम 7 बजे तक होगी। और 11 Sep को हवन और भंडारे का आयोजन उसी स्थान पर किया जायेगा
कार्यक्रम का सम्पूर्ण विवरण
4 सितंबर : भागवत महात्मय, कपिल परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन
5 सितंबर : सृप्ति वर्णन, कपिलोपाख्यान, ध्रुव चरित्र, पुरंजनोपाख्यान
6 सितंबर : भरत चरित्र, अजामिलोपाख्यान, नृसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र
7 सितंबर : गजेन्द्र उद्धार, वामनावतार, रामावतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव
8 सितंबर : श्री कृष्ण बाललीला, माखन लीला, गौचारण, गोवर्धन पूजा
9 सितंबर : रुक्मणी विवाह, सुदामा चरित्र, द्वारिका लीला
10 सितंबर : नवयोगेश्वर संवाद, अवधूतो पाख्यान, कलिधर्म, कथा विश्राम
11 सितंबर : हवन और भण्डारा प्रातः 9 बजे से प्रभु की इच्छा तक