गौतम बुद्ध नगर जिला भाजपा में नए जिला अध्यक्ष को लेकर बना उत्साह अब अवसाद और थकान में बदलने लगा है । जिलाध्यक्ष पद के दावेदार लखनऊ के चक्कर काट काट कर थक गए है । इधर नाम की घोषणा बार बार टल रही है उधर लोगो को जिलाध्यक्ष के दावेदारों को 2024 के चुनाव के लिए लगातार आ रहे कार्यक्रम भी बेगारी लगने लगे है । भाजपा जिला अध्यक्ष के पद के तमाम दावेदार या तो घर बैठने लगे हैं या फिर अपने-अपने जुगाड़ के लिए चक्कर लगा रहे हैं
जिले से लेकर लखनऊ तक जिलाध्यक्ष को लेकर चली लड़ाई में योद्धा थकने लगे है । लखनऊ सूत्रों की माने तो पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने भी प्रदेश संगठन को जिलाध्यक्ष चयन में हो रही देरी के लिए फटकार लगाई है । ऐसे में दावेदारों की अंतिम आशा घोसी चुनाव के अगले दिन तक टिकी है ।
इसी बीच जिले में सितंबर में चलने वाले मेरी माटी मेरा अभिमान के लिए जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी गौतम बुद्ध का नगर कार्यालय पहुंचे ओर वहाँ पार्टी के मिशन के तहत कार्यकर्ताओं को जानकारी दी इसी बीच सामने बैठे एक पार्टी कार्यकर्ता को हंसी आ गई । जिस पर नाराज होते हुए जिला प्रभारी ने पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में बैठे जिला महामंत्री सो रहे हैं। इस पर महामंत्री सकपका गए और उनसे जवाब देते नहीं बना ।
उसके बाद जिला प्रभारी ने संयम रखते हुए कार्यकर्ताओं को पार्टी के कार्यों में लगन पूर्वक कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि वह आज यहां तक पहुंचे हैं तो उसके पीछे पार्टी ने उनकी पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता ही मुख्य कारण है ।
वही नींद में सोते पाए गए महामंत्री को लेकर पार्टी में तमाम बातें हो रही हैं बताते हैं कि उक्त महामंत्री जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में भी अपना नाम दिए थे ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अगर इनको जिला अध्यक्ष बना दिया तो पार्टी चुनाव से पहले ही सो जाएगी ।