7 दिन पहले एनसीआर खबर द्वारा कराए गए एक्स (ट्विटर) पर कराए गए सर्वे के कारण प्याली में आया तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है । 98490 वोट वाले इस सर्वे में अप्रत्याशित तौर पर नवाब सिंह नागर 28730 वोटो के साथ पहली पसंद बने। वर्तमान सांसद डा महेश शर्मा को महज 23438 वोट मिले ।
सर्वे के परिणामों से व्यथित होकर इसके अगले ही दिन गौतम बुद्ध नगर नोएडा महानगर भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाए कि सर्वे में खबरिया चैनल द्वारा घोषित प्रत्याशी पूर्व जिलाधिकारी बी सिंह पहले नौकरी से रिजाइन दे फिर चुनाव लड़ने की सोचें । उन्होंने अपने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए डॉक्टर बी एन सिंह पर अपने कार्यकाल में धारा 151 के तहत निवासियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए।
पहली बार किसी भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा सांसद के प्रति इस तरीके से हमदर्दी जताते हुए प्रेस कांफ्रेंस करने को यह भी माना गया की कदाचित मनोज कुमार गुप्ता डॉक्टर महेश शर्मा के घोषित स्वीकृति के बाद ही मैदान में उतरे है । और सर्वे में मिली हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे है
किंतु अब आरोप प्रत्यारोप के इस खेल में समाजवादी पार्टी के नेता श्याम सिंह भाटी ने एंट्री ले ली है और नया विवाद खड़ा कर दिया है । समाजवादी पार्टी ने के नेता श्याम सिंह भाटी ने मनोज कुमार गुप्ता और डॉक्टर महेश शर्मा से प्रश्न पूछते हुए डॉक्टर महेश शर्मा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से आए दिन मिलने के आरोप लगा दिए है ।
श्याम सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गौतम बुध नगर के वर्तमान लोकसभा सांसद व भाजपा के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता से मेरे कुछ सवाल।
- जब पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह स्थानीय जनता को 151 के तहत जेल भेज कर शोषण कर रहे थे तब आपके द्वारा आपके द्वारा लोकसभा में यह आवाज क्यों नहीं उठाई।
- सांसद महोदय व नोएडा महानगर अध्यक्ष महोदय ने मुख्यमंत्री को पत्र पत्र लिखा गया हो तो उसको सार्वजनिक करें।
- स्थानीय सांसद यह भी स्पष्ट करें कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से आए दिन मुलाकात करते हैं या नहीं।
सपा नेता श्याम सिंह भाटी के इन आरोपों के बाद गौतम बुध नगर की राजनीति में नए प्रश्न खड़े हो गए हैं । बी एन सिंह को लेकर पूछे गए प्रश्नों के जवाब तो शायद भाजपा सांसद और मनोज गुप्ता दे भी दे, किंतु सबसे बड़ा सवाल भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की आए दिन मुलाकातों के आरोप पर उठ रहे हैं ।
अगर श्याम सिंह भाटी के आरोप में वाकई दम है और यह सच है कि डॉक्टर महेश शर्मा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव से आए दिन मिल रहे हैं तो यह प्रश्न गौतम बुध नगर की जनता के साथ-साथ भाजपा के नेताओं के मन में भी संशय पैदा कर रहा है कि आखिर डॉक्टर महेश शर्मा की पॉलिटिक्स क्या है ?
क्या वाकई डॉ महेश शर्मा 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने लिए कोई सुरक्षित योजना बना रहे हैं ?
क्या डॉक्टर महेश शर्मा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिया पार्टी से अलग कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं ?
आखिर वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कौन है, और उनसे आए दिन मुलाकातों के आरोप के पीछे कौन हैं, क्या सच में समाजवादी पार्टी के चक्रव्यूह में डॉक्टर महेश शर्मा फंस गए है ?
इस सभी प्रश्नों के कारण क्या वाकई डॉक्टर महेश शर्मा स्पष्टीकरण देंगे या फिर राजनीति में आप प्रत्यारोपों का दौर अभी और लंबा चलेगा ।