main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

हमारे देश की प्रतिभा आज भी गांवों में बसती है: ग्रेनो प्राधिकरण में स्वतंत्रता दिवस समारोह बोले सीईओ एनजी रवि कुमार

सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों पेश कर बांधा समां

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तिरंगा फहराया। समारोह में सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से समां बांध दिया। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्रेटर नोएडा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। सीईओ एनजी रवि कुमार ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तिरंगा यात्रा ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों व गांवों से होकर गुजरी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ देशभक्ति पर आधारित समूह गान शांति के मशाल से…..हुआ।

इसके बाद आजादी के मतवालों का देखा जब से चोला……सारे जहां से अच्छा पर बांसुरी की धुन, इक तेरा नाम सांचा जैसे कई बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रा अवनी और गुंजन का नृत्य देख सीईओ भी भाव विभोर हो गए। जलियांवाला बाग की घटना पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद अपने संबोधन में सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि टैलेंट आज भी हमारे देश के गांव में बसता है। यह बात सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से जो समाज मिला है, हमें उसे और बेहतर बनाकर आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहिए। आजादी के 75 साल में हमने बहुत कुछ पाया है फिर भी अभी काफी चीजों में और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें सोचना चाहिए कि हमने अब तक क्या हासिल किया है और क्या कमियां रह गई हैं। उनको दूर किया जाना चाहिए। एनजी रवि कुमार ने कहा कि जाति धर्म, खान-पान, वेश-भूषा आदि में जितनी विविधता हमारे देश में है, उतनी दुनियां में कहीं नहीं है, फिर भी हम मजबूत लोकतंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सीईओ ने कहा कि सीईओ ने जल प्रदूषण की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज हम बोतल का पानी पी रहे हैं, पहले ऐसा नहीं था। आप किसी भी गांव में जाकर स्वच्छ पानी पी सकते थे। हमें पानी को सुरक्षित करना होगा।

महिला सुरक्षा पर सीईओ ने कहा कि हम सबको हमारी बच्चियों, महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज देने के लिए प्रयास करना होगा। सीईओ ने राष्ट्रीय पर्व को मिलकर मनाने की अपील करते हुए कहा कि हम लोग अपनी दिनचर्या में बहुत व्यस्त हो गए हैं। राष्ट्रीय पर्व बनाने के लिए भी हम समय नहीं निकाल पाते। यह गलत है। उन्होंने कहा कि हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जैसे संस्थान में काम करते हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि जो भी व्यक्ति हमारे पास अपनी पीड़ा लेकर आए, वह यहां से खुश होकर जाए। हमें और अधिक संवेदनशील बनकर यहां के किसानों, अवंटियों, उद्यमियों व सभी निवासियों के दर्द को समझना होगा। अपने व्यवहार से कार्यप्रणाली से प्राधिकरण के प्रति परसेप्शन को बदलना होगा। सीईओ ने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज स्थाई नहीं है। हमारा आपका यह पद भी नहीं। इसलिए जब तक हम यह जिम्मेदारी मिली हुई है, उसे बखूबी निभाएं। हमारे परिवार और हमारे बच्चों पर गर्व हो कि हम लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में काम करते हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को और बेहतर शहर बनाने के लिए सभी से आगे आने की अपील की।

प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने कहा कि भारत के लोकतंत्र जैसा सुंदर और मजबूत लोकतंत्र दुनिया में कहीं नहीं है। एसीईओ अमनदीप डुली ने आजादी के बलिदानियों को याद करते हुए हमारे देश की सभी सेनाओं के प्रति भी आभार जताया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा को सुंदर शहर बनाने के लिए यहां के किसने निवासियों आवासीय व सामाजिक संस्थाओं उद्यमियों किसानों सभी के प्रति भी आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी विशु राजा और ओएसडी अर्चना दिवेदी ने किया। इस दौरान प्राधिकरण ओएसडी हिमांशु वर्मा, जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम आरके देव, ओएसडी रजनीकांत पांडेय, ओएसडी नवीन कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button