ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अस्पताल ही लोगो के स्वास्थ्य के लिए हो रहा घातक, सर्वोदय अस्पताल में जेनसेट से निकलते काले धुएं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अस्पताल का नाम सुनते ही हमारे मन में छवि आती है जहां बीमार लोगों के स्वस्थ किया जाता है । किंतु यदि अस्पताल ही लोगों को बीमार करने का कारण बनने लगे तो फिर क्या करें ? बाड़ खेत खाने लगे तो लोग क्या करें ?

ऐसा ही एक प्रकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक अस्पताल के मामले में आया है जहां अस्पताल में लगे जेनसेट से प्रदूषण फैलने और उसकी वजह से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की बात एक यूजर ने सोशल मीडिया पर उठाई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर कार्यवाही की मांग तेज हो गई है ।

सोशल मीडिया में तन्मय त्यागी नाम के एक यूजर ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सर्वोदय अस्पताल की चिमनी से निकलने वाले काले हुए का वीडियो डालते हुए लिखा है कि इस धुंए से हॉस्पिटल के आसपास की सोसाइटियो में रहने वाले लोगों पर असर हो रहा है इसके साथ साथ वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है

जिसके बाद मयंक कुमार नामक एक यूजर ने लिखा है कि यह गौड़ सिटी में आसपास की सोसाइटी के लिए बहुत अनहाइजीनिक है अस्पताल इलाज के लिए होते हैं लोगों की जीवन में समस्या पैदा करने के लिए नहीं

तो विवेक सिंह नामक यूज़र ने लिखा इसे बदतर स्थिति बताया है और कहा है कि शायद यह ही तरीका है कि हम कैसे प्रदूषण रहित वातावरण को टारगेट कर रहे हैं इससे गौड़ सिटी 2 में रहने वाले बूढ़े और बच्चों की जिंदगी पर असर पड़ रहा है