ढोल बजाकर स्वागत जिनका किया गया था, फिलहाल वो एक बार फिर से चर्चा में है । नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ लोकेश एम के फिलहाल किराए के मकान में रहने के समाचार मीडिया में आ रहे हैं । एक न्यूज़ चैनल के अनुसार नोएडा की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी ने उनको आबंटित फिलहाल मकान खाली करने से इंकार कर दिया है । सेक्टर 14 A में ऐसे कई बंगले हैं जिनको नोएडा प्राधिकरण से गए अधिकारियों ने अभी तक खाली नहीं किया है जिसके बाद नोएडा के नए सीईओ लोकेशन फिलहाल किराए के मकान में रहने को मजबूर हो गए हैं
इस पूरे समाचार के सामने आने के बाद नोएडा में चर्चा हो रही है कि जब अधिकारी नियमों के अनुसार मकान को खाली करने को तैयार नहीं होते हैं तो नोएडा प्राधिकरण किस तरीके से नोएडा में अवैध अतिक्रमण को हटाने के दावे कर सकता है सरकारी बंगलों को कब जाना और उनको खाली ना करने का मोह नेताओं और अधिकारियों के साथ हमेशा चर्चा में रहता है और लगातार इसको लेकर प्रश्न उठते रहते हैं किंतु अब नोएडा में इस तरीके की घटना सामने आने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही लखनऊ से कोई सख्त कार्यवाही की जा सकती है ।