पारस टियरा सोसाइटी में हुए लिफ्ट हादसे के बाद पुलिस द्वारा सोसाइटी के प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज के समाचारों के बीच आम आदमी पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर इस लिखे ट्वीट के कई मायने लगाए जा रहे हैं जानकारी के अनुसार पारस टियरा सोसाइटी भाजपा के एक सांसद द्वारा बनाई गई है l पारस टियरा में लिफ्ट को लेकर शिकायतें आती रही हैं। किन्तु क्या यहाँ सिर्फ एक सोसाइटी पर ही प्रश्न है ? नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में मौजूद अधिकाँश नेता या तो बिल्डर या फिर प्रॉपर्टी डीलर है l और इसमें पक्ष विपक्ष दोनों ही नेता शामिल है l यही कारण है कि नॉएडा में बीते 15 सालो में फ्लैट बायेर्स की समस्याओ का कोई स्थाई समाधान नहीं है l स्वयं आप नेता भी इसी व्यवसाय में बताये जाते है l ऐसे में यक्ष प्रश्न ये भी है कि राजनेताओ और रियल एस्टेट के इसी घालमेल की कीमत एक महिला की मृत्यु से पूरी हो जायेगी या फिर अभी और बलिदान लिए जायेंगे ?
यहां सरकार भाजपा की है, पुलिस भी भाजपा की है और बिल्डर भी भाजपा का है AOA का अध्यक्ष भी भाजपा का है लाठीचार्ज निर्दोष सोसायटी वासियों पर हुआ है जो अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं@ArvindKejriwal @myogiadityanath @SanjayAzadSln @BJP4India @AAPUttarPradesh @noidapolice @Dkumarchandel https://t.co/w7DCo2xH69
— Bhupendra Singh Jadaun भूपेन्द्र सिंह जादौन (@Bhupendrjadaun) August 4, 2023
सोसायटी वासियों के अनुसार यहां स्टूडियो टावर में 600 से ज्यादा फ्लैट है एक लिफ्ट खराब है सिर्फ एक लिफ्ट काम कर रही है प्रतिमा करीब 3 से ₹4000 का मेंटेनेंस लिया जाता है उसके बावजूद लोगों की सुरक्षा के नाम पर समझौते किए जाते हैं घटना के बाद से लोगों में डर है कि कहीं उनके लिफ्ट भी ना रुक जाए
सेक्टर-137 के पारस टियेरा सोसाइटी में बृहस्पतिवार शाम 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसी सुशीला देवी (70) की मौत हो गई। बताया जाता है कि 24वीं मंजिल से नीचे आ रही लिफ्ट का तार टूट गया और वह बीच में ही फंस गई। बुजुर्ग काफी देर तक लिफ्ट में फंसी रहीं और उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका तो वह बेहोश हो गईं। बाद में नजदीकी अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने वहां उसे अमृत घोषित कर दिया