सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत ग़दर एक प्रेम कथा के सीकवल गदर 2 का गदर रुकने का नाम नहीं ले रहा है । तीसरे सप्ताह में भी गदर आम फिल्मों के मुकाबले ज्यादा बिजनेस कर रही है 19 दिन समाप्त होने तक गदर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 465 करोड़ हो चुका है और माना जा रहा है कि रक्षाबंधन और वीकेंड का कलेक्शन मिलकर यह फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी। अब तक के आंकड़ो के अनुसार आंकड़ों के अनुसार गदर 2 ने मंगलवार को देशभर में 5.10 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही गदर 2 का डोमेस्टिक नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 465.75 करोड़ हो गया है।
- 1 दिन- 40.10 करोड़
- 2 दिन- 43.08 करोड़
- 3 दिन- 51.70 करोड़
- 4 दिन- 38.70 करोड़
- 5 दिन- 55.40 करोड़
- 6 दिन- 32.37 करोड़
- 7 दिन- 23.28 करोड़
- 8 दिन- 20.50 करोड़
- 9 दिन- 31.07 करोड़
- 10 दिन- 38.90 करोड़
- 11 दिन- 13.50 करोड़
- 12 दिन- 12.10 करोड़
- 13 दिन- 10.00 करोड़
- 14 दिन- 8.40 करोड़
- 15 दिन- 7.10 करोड़
- 16 दिन- 13.75 करोड़
- 17 दिन- 16.10 करोड़
- 18 दिन- 4.60 करोड़
- 19 दिन- 5.10 करोड़
लाइफ टाइम कलेक्शन- 465.75 करोड़
क्या तोड़ देगी पठान रिकार्ड ?
गदर 2 के प्रति लोगों के प्रेम और फिल्म के प्रति दीवानगी को देखते हुए लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह फिल्म भारत में हाईएस्ट कलेक्शन करने वाली पठान फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी ? क्योंकि माना जा रहा है कि 7 सितंबर तक इस फिल्म के सामने अभी कोई और फिल्म नहीं है ऐसे में 7 सितंबर तक यह फिल्म अगर इसी स्पीड से चलती रही तो यह पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 7 सितंबर को शाहरुख खान की ही अगले फिल्म जवान आ रही है जिसके चलते इसके स्क्रीन कुछ कम हो सकते हैं । किंतु सिंगल स्क्रीन पर इसके हटने की संभावना कम है ऐसे में जवान के रिलीज होने के बाद पता चलेगा की गदर का कलेक्शन रुकेगा या जवान इसके सामने नहीं टिक पाएगी।