गौतमबुद्ध नगर से डा महिमा यादव, नोएडा से सुनील चौधरी राज्य कार्यकारणी में बने सचिव, देखिए पूरी लिस्ट
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए रविवार को राज्य करणी कार्यकारिणी की घोषणा कर दिए 182 सदस्य कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष 3 महासचिव, 61 सचिव और बाकी अन्य लोगों को सदस्य बनाया गया है । नोएडा से सुनील चौधरी और गौतम बुध नगर से डॉक्टर महिमा यादव को प्रदेश सचिव बनाया गया है ।






