पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार की रात्रि को गौतमबुद्धनगर के सभी थाना क्षेत्रों में होटल/ओयो होटल, ढाबे, पब(बार), रेस्टोरेंट व मॉल्स की चेकिंग का अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में 164 टीमों का गठन कर चेकिंग की गई।
अभियान के दौरान नोएडा जोन में MV एक्ट से संबंधित 31 चालान व धारा 290 आईपीसी के 08 चालान किये गये। सेन्ट्रल नोएडा जोन में एमवी एक्ट से संबंधित 129 चालान, धारा 290 आईपीसी के 48 चालान व 4 वाहन सीज किये गये। ग्रेटर नोएडा जोन में एमवी एक्ट से संबंधित 43 चालान, धारा 290 आईपीसी के 5 चालान व 1 वाहन को सीज किये गये।
१३ वर्षीय छात्र को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा घर से नाराज होकर गुम हुए 13 वर्षीय छात्र को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया l जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा थाना सेक्टर-24 पर सूचना दी गई कि उनका 13 वर्षीय बेटा सुबह स्कूल में पढ़ने के लिए गया था जो स्कूल खत्म होने के बाद वापस नही आया। जिसके बाद छात्र के परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया परंतु वह नही मिला। उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा तुरंत आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए गुमशुदा छात्र की तलाश की गई एवं स्थानीय लोगों को छात्र की फोटों दिखाकर उसके बारे में जानकारी एकत्र की गई। काफी प्रयास व खोजबीन करने के उपरांत थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा गुमशुदा छात्र को सकुशल तलाश कर लिया गया एवं उसे समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। छात्र के परिजनों द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार जताते हुए प्रशंसा की गई।
थाना बिसरख का शानदार कार्य : चेन लूटने वाले गिरोह के 02 बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस व असलाह दिखाकर चेन लूटने वाले गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान 02 बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार, लूटी हुयी 7 सोने की चेन व एक चोरी की केटीएम बाइक बरामद की है l बुधवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अजनारा गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक केटीएम मोटरसाइकिल रजि0नं0-यूपी 14 ई.सी 1277 जिस पर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा रोका गया तो उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने लगे जिस पर पीछा करने पर उपरोक्त बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में बदमाश 1.नौशाद उर्फ कालीन पुत्र मौहम्मद अली 2.सचिन कुमार पुत्र मदनपाल को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचे .315 बोर मय 04 खोखा व 02 जिंदा कारतूस .315 बोर, थाना बिसरख क्षेत्र से लूटी हुई 07 सोने की चेन व एक चोरी की मोटरसाइकिल केटीएम बरामद हुई है।
इनके द्वारा विगत दिनो में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था, बरामद हुई सभी सोने की चेनो के संबंध में थाना बिसरख पर अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।