गौतम बुध नगर में बदलाव के लिए लोकसभा पर अपने-अपने दावे को लेकर प्रत्याशियों की दावेदारी और उनके समर्थको के वोटो ने खेल कर दिया है । जहां कल शाम तक सर्वे में गोपाल कृष्ण अग्रवाल और डा महेश शर्मा आगे दिखाई दे रहे थे, वहीं रात 8:00 बजे के बाद अचानक से धीरेंद्र सिंह के वोटो का प्रतिशत बढ़ाना शुरू हुआ। सर्वे को लगातार वॉच कर रही एनसीआर खबर की टीम के अनुसार शाम 8 बजे के बाद नोएडा वेस्ट में रह रहे 2 लाख फ्लैट बायर्स के एक हिस्से ने वोटो की आंधी ला दी । जिसके बाद धीरेंद्र सिंह सभी दावों को ध्वस्त करते हुए आगे आगे हो गए l धीरेंद्र सिंह के आगे होने से डॉक्टर महेश शर्मा और गोपाल कृष्ण अग्रवाल के वोटो का प्रतिशत जहां थोड़ा कम हुआ है वहीं शाम तक कड़ी टक्कर दे रहे बी एन सिंह और नवाब सिंह नागर बहुत कमजोर दिखाई देने लगे ।
एनसीआर खबर के इस सर्वे में जो आकलन अभी तक आ रहा है उसके अनुसार जहां धीरेंद्र सिंह के पक्ष में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट डाला है, वही डॉक्टर महेश शर्मा के लिए नोएडा भाजपा के तमाम ब्राह्मण कार्यकर्ता और पदाधिकारी लगे हुए हैं । साथ ही ब्राह्मण समुदाय के सारे नेता डा महेश शर्मा के लिए लगातार मेहनत कर रहे है ।
फिलहाल नवाब सिंह नागर और सुरेंद्र सिंह नागर दो ऐसे दावेदार हैं जो अभी जातीय आंकड़े पर वोट नहीं पा रहे हैं किंतु माना जा रहा है की परिस्थितियों को देखते हुए गुर्जर समुदाय भी जल्द ही इन दो प्रत्याशियों के लिए वोट कर सकता है।
वही इस पोल में पीछे होते जा रहे बी एन सिंह की एक सभा में बृहस्पतिवार को उनके समर्थकों ने महेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्विटर वोट के जरिए चुनाव नहीं जीते जाते हैं इस कटाक्ष के भी कई मायने लगाए जा रहे हैं माना जा रहा है कि बी एन सिंह शुरुआती दौर में बढ़त लेने के बाद पीछे होते दिखाई दे रहे हैं इसलिए उनके समर्थकों में निराशा है ।
एनसीआर खबर अपने पाठकों से अपील करता है कि अगर उन्होंने अभी तक इस सर्वे में पार्टिसिपेट नहीं किया है तो वह रविवार सुबह 11:00 बजे तक इसमें अपने पसंद के नेता के पक्ष में ट्विटर पर जाकर वोट कर सकते हैं ।
#NCRKHABAR_survey 2024 में गौतमबुद्ध नगर से सांसद पद के लिए कौन बेहतर प्रत्याशी है ? #NCRKhabar #LoksabhaElection2024 part2 @dr_maheshsharma@gopalkagarwal @surendrasnaagar
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) August 17, 2023