Breaking: सुप्रीम कोर्ट का ज्ञानवापी केस में अहम फैसला! ASI का सर्वे ज्ञानवापी परिसर में जारी रहेगा

सुप्रीम कोर्ट का ज्ञानवापी केस में अहम फैसला दे दिया है । सुप्रीम कोर्ट ने इंतजामिया कमेटी की दलीलों को खारिज करते हुयेASI सर्वे को इजाजत दे दी है । इसके साथ ही SC ने ये भी कहा कि सर्वे की रिपोर्ट  ASI ट्रायल कोर्ट में दाखिल करेगा।