main news

कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद के कदम से BJP बेबस

जम्मू-कश्मीर की मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार के कट्टरपंथी अलगाववादी नेता मसरत आलम को रिहा करने के कदम से गठबंधन में उसकी सहयोगी बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीजेपी अब दावा कर रही है कि यह फैसला करने से पहले उसे विश्वास में नहीं लिया गया था। राज्य के मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता मुफ्ती अपनी छवि चमकाने में आलम की रिहाई का इस्तेमाल कर रहे हैं। आलम ने 2010 में कश्मीर में भारत विरोधी प्रदर्शनों का आयोजन किया था, जिनमें 112 लोग मारे गए थे।

आने वाले दिनों में बीजेपी के लिए राज्य में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं क्योंकि केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया है कि मुफ्ती अब पिछले 22 वर्षों से श्रीनगर जेल में बंद आशिक हुसैन फकतू को रिहा करवाने की कोशिश कर रहे हैं, जो घाटी में सबसे लंबे समय तक जेल में रहने वाला कैदी है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया कि राजनीतिक कैदियों की रिहाई के मुद्दे पर पीडीपी और बीजेपी के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) पर बातचीत करते समय चर्चा हुई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई समझौता नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर केवल चर्चा हुई थी कि क्या राजनीतिक कैदियों की स्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए। इस मुद्दे पर कोई सहमति न बनने की वजह से इसे सीएमपी में शामिल नहीं किया गया।’

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button