आप सांसद राघव चड्ढा को शुक्रवार को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट लंबित रहने तक “नियमों के घोर उल्लंघन, कदाचार, अपमानजनक रवैये और अवमाननापूर्ण आचरण” के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गयाl जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब तक विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक राघव चड्ढा निलंबित रहेंगेl इस मुद्दे को खुद गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में उठाया और जांच की मांग कीl जिसके बाद संसद की विशेषाधिकार समिति ने राघव चड्ढा को नोटिस भेजा
इसके साथ ही सभापति ने आप सांसद संजय सिंह के निलंबन को भी जारी रखा है. संजय सिंह के मामले में भी विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबन जारी रहेगाl
राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है और कहना है कि उनके खिलाफ फर्जी प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है। राघव चड्ढा ने भाजपा को चुनौती देते हुए उनके कथित फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की। आप सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।