गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर आपका पसंदीदा प्रत्याशी कौन ? गौतम बुध नगर में सांसद प्रत्याशियों को लेकर एनसीआर खबर और एबीआरबी द्वारा ट्विटर पर आयोजित 3 दिवसीय सर्वे आज प्रात 11 बजे समाप्त हो गया । सर्वे को दो पार्ट में बनाया गया था, दोनो पार्ट में कुल मिलाकर 98490 लोगो ने वोट किया । सर्वे के पहले हिस्से में 68734 लोगो ने वोट दिया दूसरे हिस्से में 29756 लोगो ने वोट दिए ।
सर्वे के पहले हिस्से में 4 प्रत्याशियों को आरंभ में रखा गया था जिनमें वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह गौतम बुध नगर के पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर को जोड़ा गया थाl सर्वे के आरंभ होते ही संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के नामों को ना रखने का पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी और मांग की की इस सर्वे में उनका भी नाम रखा जाए इसके बाद लोगों के सुझाव पर इस सर्वे में दूसरा हिस्सा जोड़ा गया जिसमें गोपाल कृष्ण अग्रवाल सुरेंद्र सिंह नागर और नोटा का ऑप्शन रखा गया । रोचक तथ्य यह है की नोटा को दूसरे चरण में 21% वोट मिला जो 6248 है । संपूर्ण परिपेक्ष्य में ये 6 प्रतिशत है । संपूर्ण सर्वे में 6% नोटा यह भी बताता है कि भाजपा में वर्तमान सांसद से नाराज होने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है l
#NCRKHABAR_survey 2024 में गौतमबुद्ध नगर से सांसद पद के लिए कौन बेहतर प्रत्याशी है ? #NCRKhabar #LoksabhaElection2024 part2 @dr_maheshsharma@gopalkagarwal @surendrasnaagar
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) August 17, 2023
सर्वे के आरंभ होते ही सबसे पहले बी एन सिंह ने लीड लेते हुए गौतम बुध नगर में अपनी प्रासंगिकता साबित करनी शुरू कर दी । किंतु जैसे-जैसे दिन चढ़ा डॉ महेश शर्मा और गोपाल कृष्ण अग्रवाल के समर्थकों ने अपना दम दिखाना शुरू किया, उसके बाद डॉ महेश शर्मा और बीएन सिंह के बीच वोटों की होड़ में ऐसा लगा गौतम बुध नगर में बीएन सिंह डॉक्टर महेश शर्मा को बहुत कड़ी टक्कर देने वाले हैं, किन्तु गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी लगातार बेहतर परसेंटेज के साथ लीड कर रहे थे ।
शाम आते-आते धीरेंद्र सिंह के समर्थकों, खास तौर पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने धीरेंद्र सिंह के लिए वोट करते हुए पूरे सर्वे की दिशा बदल दी l पहले दिन का सर्वे समाप्त होते होते धीरेंद्र सिंह लीड करने लगे और लोगों की निगाहें दूसरे दिन पर टिक गई।
दूसरे दिन डॉक्टर महेश शर्मा के लिए भाजपा के तमाम बड़े ब्राह्मण नेताओं ने दम दिखाया और शाम आते आते यह साबित किया कि ब्राह्मणों में है दम, और डॉक्टर महेश शर्मा नहीं किसी से कम l ऐसा लगने लगा कि डॉ महेश शर्मा ही गौतम बुध नगर में सबसे लोकप्रिय नेता हैं उनके समर्थको ने सर्वे को अपने वोटो से हाईजैक कर लिया । दूसरे दिन के समाप्त होते होते बीएन सिंह और नवाब सिंह नागर 3और 4% वोटों के साथ संघर्ष करते दिखाई देने लगे इधर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुरेंद्र नागर के मुकाबले अपना लीड बनाए हुए थे।
शनिवार की सुबह गोपाल कृष्ण अग्रवाल अपनी बढ़त बनाए हुए थे l डॉ महेश शर्मा और धीरेंद्र सिंह में लगातार वोटो का प्रतिशत ऊपर और नीचे हो रहा था । लोग यह मान चुके थे कि गौतम बुध नगर में लोकसभा सीट पर तीन ही प्रत्याशी दम रखते हैं l धीरेंद्र सिंह जेवर विधानसभा और दादरी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सहारे अपना मुकाबले में बने हुए थे तो गौतम बुद्ध नगर के वर्तमान सांसद ब्राह्मण वोटो के जरिए लगातार उन्हें टक्कर दे रहे थे l वहीं गोपाल कृष्ण अग्रवाल फ्लैट बायर्स के असंतुष्ट मतदाताओं के सहारे अपना स्थान अभी तक बनाए हुए थे
इस पूरे प्रकरण में दो गुर्जर समाज से आने वाले दो प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नागर और नवाब सिंह नागर लगातार अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे थे l गुर्जर समाज की रार्थिक राजधानी कहे जाने वाले जिले में गुर्जर नेताओ के लिए लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही थी और फिर शनिवार शाम से अचानक ऐसी वोटो की आंधी आई कि रविवार सुबह आते आते नवाब सिंह नागर इस पूरे खेल में विजेता के रूप में दिखाई देने लगे l रविवार सुबह 9:00 बजे के बाद से 11:00 बजे सर्वे समाप्त होने तक कोई भी प्रत्याशी उनकी खिंची लाइन को पार करने की हिम्मत नहीं कर पाए ।
उसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि ओल्ड इस गोल्ड की जो कहावत है वह शायद गौतम बुद्ध नगर की राजनीति में सही साबित होती नजर आ रही है l सर्वे में लोगों के मूड कि अगर बात करें तो ऐसा लग रहा है कि इस बार डॉक्टर साहब महेश शर्मा को लेकर लोगों का रुझान बदल रहा है l 23.8% वोटो के साथ जनता के अदालत में उनको पास तो नहीं किया जा सकता है वही नवाब सिंह नागर जिले की राजनीति में 15 साल बाहर रहने के बाद एक बार फिर से अपना दावा ठोकते नजर आ रहे हैं ऐसे में भाजपा आने वाले दिनों में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर किसको टिकट देगी यह देखना रोचक रहेगा ।