गौतम बुध नगर भाजपा के जिला अध्यक्ष पद पर नए नाम की घोषणा अब किसी भी समय हो सकती है । भाजपा सूत्रों की माने तो अगले एक हफ्ते में भाजपा जिला अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है साथ ही यह भी जानकारी आ रही है के जिला अध्यक्ष और बिसरख मंडल अध्यक्ष समेत 8 मंडल में नाम की लिस्ट कैलाश पर्वत पर फाइनल हो चुकी है । बताया जा रहा है कि कैलाश पर भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए डॉ महेश शर्मा इस बार ब्राह्मण चेहरे सेवानंद शर्मा के लिए अड़ गए हैं। । इसके साथ ही बिसरख मंडल अध्यक्ष पर भी वह एक ब्राह्मण चेहरे जिनेंद्र चौरसिया के नाम पर मुहर लगा चुके है ।
भाजपा के सूत्रों का तो यह भी दावा है कि महेश शर्मा अपने 2024 के चुनाव को देखते हुए गौतम बुध नगर में महिला जिला अध्यक्ष के पद पर भी एक ब्राह्मण महिला को ही लाना चाहते हैं इसके साथ ही पूर्वांचल मोर्चा और युवा मोर्चा में भी वह फिर से ब्राह्मण चेहरे को जगह देना चाहते हैं इन सब बातों के पीछे डॉक्टर महेश शर्मा का तर्क है कि भाजपा जिलाध्यक्ष और युवा अध्यक्ष दोनों ही पदों पर गुर्जर समाज से व्यक्ति रहे हैं ऐसे में इस बार मौका ब्राह्मण समाज को मिलना चाहिए । जानकार मानते हैं की क्योंकि डॉक्टर महेश शर्मा अपना टिकट फाइनल मानकर चल रहे हैं ऐसे में वह संगठन के हर पद पर अपनी पसंद का ब्राह्मण उम्मीदवार चाह रहे हैं ।
कैलाश पर्वत की लिस्ट पर विष्णु लोक की आपत्ति, तीन इंद्र बिगाड़ेंगे महेश का खेल
यूं तो जिले की कार्यकारणी पर डॉ महेश शर्मा की कैलाश पर्वत पर तैयार हो रही लिस्ट फाइनल कही जा रही है किंतु इस लिस्ट पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया यानी विष्णु लोक की रोक लगती नजर आ रही है भाजपा में इस समय कहा जा रहा है कि डॉक्टर महेश शर्मा की लिस्ट पर जिले की राजनीति के तीन इंद्र यानी सुरेंद्र नागर और धीरेंद्र सिंह के साथ सतेंद्र सिसोदिया भी अगर लिस्ट में मौजूद लोगों पर राजी नहीं हुए तो डॉ महेश शर्मा कि जिले के संगठन में सभी पदों पर ब्राह्मण समाज के नेताओं को बैठाने का सपना अधूरा रह जाएगा ।
जानकारों की मानें तो लखनऊ से यह संकेत मिल रहे हैं कि वर्तमान में जो भी अध्यक्ष जिस पोजीशन पर है उसकी ही जाति के रिलीवर को वहां 2024 तक के लिए अध्यक्ष बनाया जाएगा ऐसे में गौतम बुध नगर के गणित में जिले में भले ही महेश शर्मा सेवानंद शर्मा की दावेदारी कर रहे हो लेकिन वर्तमान अध्यक्ष विजय भाटी के गुर्जर होने से महेश शर्मा गणित बिगड़ता देख रहा है और यहां पर देवा भाटी, सुरेंद्र भाटी और गजेंद्र मावी प्रबल दावेदार बन रहे है । हालांकि भाजपा के सूत्रों का तो यह भी कहना है कि विजय भाटी अभी भी अपने 24 चुनावो तक के अध्यक्ष बने रहने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
जानकारों की माने तो जिला अध्यक्ष के बाद महिला मोर्चा की अध्यक्ष पद पर भी क्षत्रिय और ब्राह्मण का पेंच फस गया है अगर लखनऊ के फार्मूले पर ही काम हुआ तो यहां भी किसी क्षत्रिय समाज से महिला को अध्यक्ष बनाया जा सकता है
वही बिसरख मंडल में भी वर्तमान अध्यक्ष रवि भदौरिया का क्षत्रिय होना भी महेश शर्मा के लिए समस्या बन गया है डॉ महेश शर्मा के कार्यालय में जिन 3 लोगों के नाम पर सहमति बनी है उनमें सबसे ऊपर जैनेंद्र चौरसिया का नाम है जिसको स्वयं डॉक्टर साहब ने फाइनल किया है उनके बाद बिसरख से ही लोकेश त्यागी का नाम है और तीसरा नाम संगठन की ओर से मुकेश चौहान का दिया गया है किंतु रवि भदौरिया के क्षत्रिय होने के कारण यह लिस्ट कहीं पीछे से ना शुरू हो जाए इसकी संभावना से मामला बिगड़ भी सकता है