ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन के रसपान के बाद बहुत सारे वीवीआईपी भक्तों ने ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को व्यक्तिगत मुलाकात के लिए ढूंढना शुरू कर दिया। लोग लगातार मीडिया से लेकर आयोजकों तक बाबा से पर्सनल पारिवारिक मुलाकात के लिए बात करते रहे लेकिन जब लोगों को पता लगा कि बाबा कथा के बाद ग्रेटर नोएडा में है ही नहीं तो उनके आश्चर्य की सीमा नहीं रही ।
ग्रेटर नोएडा से बरसाना पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री
एनसीआर खबर आपको बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की गतिविधियों की पल-पल रिपोर्ट देता रहेगा, तो हुआ यह कि ग्रेटर नोएडा की कथा के बाद बाबा के रथ का काफिला बरसाने की तरफ चल पड़ा। जहां पूज्य पाद विनोद बाबा की तपस्थली पर घंटों भक्ति संगीत के साथ अमृत वर्षा का आनंद लिया गया। इस अमृत वर्षा में बरसाना के आश्रम में धीरेंद्र शास्त्री के साथ-साथ दिल्ली के सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी दिखाई दिए । आपको बता दें कि सोमवार को बाबा के मंच पर फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव के साथ-साथ मनोज वाजपेई भी मौजूद रहे थे ।
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराते हुए कहा कि लत हिंदू गिरी की लगी, अब नशा सरेआम होगा । उन्होंने आगे कहा भगवान हमेशा भक्त में निवास करते हैं श्रीमद्भागवत पुराण ईश्वर के साक्षात्कार का विस्तृत रूप है भागवत सभी वेदों का सार है