ग्रेटर नोएडा में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से संबंधित विवाद धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं एक स्थानीय पत्रकार ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का एक वीडियो वायरल किया है जिसमें वह दिव्य दरबार में हुई अव्यवस्थाओं और मीडिया द्वारा की जारी कवरेज के संबंध में सफाई देते नजर आ रहे हैं । पत्रकार प्रवीण कुमार सेन ने यह वीडियो जारी करते हुए लिखा की आयोजक शराब के नशे में हैं जबकि बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री स्वयं भक्तों से शराब प्याज लहसुन से दूर रहने को कहते है ।
#GreaterNoida : ग्रेटर नोएडा में चल रही कथा के मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा भक्ति में एकदम चूर दारू पीकर आए सामने,,
— Praveen Kumar Sain (@praveensainnews) July 13, 2023
➡️बागेश्वर धाम से आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनाते समय लहसन तक छोड़ने की बात कहते हैं दूसरी ओर देखने को मिल रहा है मुख्य आयोजक ही दारू पीकर आए केमरे के सामने… pic.twitter.com/FqXtM5zfIH
सोशल मीडिया पर आए इस वायरल वीडियो में मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा अव्यवस्थाओं के लिए लोगों से माफी मांग रहे हैं इसके साथ ही वह पुलिस प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं जिन्होंने आवश्यकता से अधिक भीड़ आ जाने के कारण स्थिति को संभाला साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाए कि उसने वीडियो को काट छांट कर कार्यक्रम से संबंधित तमाम गलत आरोप लगाए हैं किंतु सफाई देने का यह वीडियो अब आयोजक के लिए सवाल बन गया है सोशल मीडिया पर लगातार लोग इसको डाल कर पूछ रहे हैं कि जब आयोजक ही नशे में चूर हैं तो व्यवस्थाएं कैसे सही मानी जाए ।
बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री ने भी किया पुलिस प्रशासन को धन्यवाद
वहीं बुधवार को दिव्य दरबार के बाद उठे विवादों के बाद शाम को कथा के समय स्वयं धीरेन्द्र शाश्त्री ने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज दिव्य दरबार के समय भारी भीड़ और उमसद के कारण जो व्यवधान आये और जो लोगो को परेशानी हुई उसमे नॉएडा पुलिस ने बहुत सुंदर कार्य किया l इसके लिए वो उनके आभारी है l
वही नॉएडा पुलिस के अनुसार कथा के तीसरे दिन प्रथम सत्र में दिव्य दरबार का विशेष आयोजन था जिसमें विगत दो दिवस के सापेक्ष काफी अधिक भीड़ आयी हुई थी। आये हुए सभी भक्तों में से हर कोई अपने नाम की पर्ची खुलवाने के लिए कथा मंच के समीप पहुंचने की चेष्टा कर रहा था। पूर्व से ही अधिक भीड़ का आंकलन करते हुए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर महोदया श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस बल की डयूटी आज लगाई गयी थी। जिसमे डीसीपी-04, एडीसीपी-08, एसीपी-10, एसएचओ-18, अन्य पुलिस बल-1200, पीएसी बल-02 कम्पनी, सादे वस्त्रों में पुलिस बल-150, फायर सर्विस टेंडर गाड़ी-10 शामिल थे