नोएडा की , 7X सोसायटी की महागुन मॉडर्न सोसायटी एक बार फिर चर्चा में है । जानकारी के अनुसार AOA के चुनाव को लेकर बुलाई गई जीबीएम में धक्का-मुक्की के बारे में वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी का बताया जा रहा है वीडियो में सोसायटी के अध्यक्ष म्रदुल भाटिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने सोसायटी मीटिंग के दौरान बीसी गुप्ता नामक एक बुजुर्ग शख्स के साथ धक्का-मुक्की की है।
सेव मॉडर्ना फ्रॉम माफिया टि्वटर हैंडल से वायरल वीडियो में कहा गया है कि महागुण मॉडर्ने सेक्टर 78 की कालातीत AOA के अनिर्वाचित अध्यक्ष मृदुल भाटिया ने वरिष्ठ नागरिक एवं गृह स्वामियों को जीबीएम में नहीं देने आने के लिए धक्का-मुक्की की निवासी बिना मासिक व्यय साझा करते हुए केम बढ़ाने का विरोध कर रहे थे
महागुण मॉडर्न , सेक्टर 78 के कालातीत AOA के अनिर्वाचित अध्यक्ष मृदुल भाटिया ने वरिष्ठ नागरिक एवं गृहस्वामियों को GBM में नही आने देने के लिए धक्कामुक्की की । निवासी बिना मासिक व्यय साझा करते हुए CAM बढ़ाने का विरोध कर रहे थे।@ceonoida @moderneresident @myogiadityanath #MafiaGiri pic.twitter.com/IoRosWffAa
— SaveModerneFromMafia (@UttamKu62480278) July 12, 2023
किंतु इस प्रकरण में कोई भी यह बताने को तैयार नहीं है कि अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति भी नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो आखिर उसको सिक्योरिटी गार्ड या पुलिस को बुलाकर क्यों नहीं हटाया गया। शहर में धारा 144 लगी है, ऐसे में जीबीएम बुलाए जाने को लेकर पुलिस को इनफॉर्म किया गया या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है क्योंकि किसी भी अव्यवस्था के लिए पुलिस नियंत्रण कारक है किसी भी AOA के तथाकथित अध्यक्ष या सचिव या पदाधिकारियों को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी को जीबीएम में घुसने से रोकेl