राजेश बैरागी l गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में तैनात अपर जिला जज एवं पोक्सो एक्ट प्रथम न्यायाधीश श्रीमती ज्योत्स्ना सिंह को कुशीनगर(पडरौना) स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर झांसी के अपर जिला जज विकास नागर को भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि स्थानांतरित जज ज्योत्स्ना सिंह की अदालत द्वारा गत 29 मई को ग्रेटर नोएडा के गांव तुस्याना के चर्चित भूमि घोटाले के एक आरोपी को अग्रिम जमानत प्रदान कर दी गई थी। जबकि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा गत तीन अप्रैल को उसी आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका कड़ी टिप्पणी के साथ खारिज कर दी गई थी।
इस संबंध में शिकायतकर्ता संस्था सच सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपति समेत तमाम प्राधिकरणों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पत्र में दावा किया गया था कि उक्त अपर जिला जज को बाइक बोट जैसे गंभीर मामलों में जमानत प्रकरणों पर विचारण से दूर रखने के लिए ईडी के संयुक्त निदेशक ने भी जिला जज को पत्र लिखा था। संस्था की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा गया था।इन सभी पत्रों की प्रतिलिपि नेकदृष्टि के पास उपलब्ध हैं।समझा जा रहा है कि यह तबादला इसी प्रकरण में हुई शिकायत के मद्देनजर किया गया है।