राजेश बैरागी । पंडाल में आज कल के मुकाबले भक्तों की संख्या अधिक थी। बाबा बागेश्वर धाम फेम पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ग्रेटर नोएडा की भूमि पर 10 जुलाई से आयोजित भागवत कथा का समापन कर रहे थे। उन्होंने आज भागवत के साथ अपनी कथा भी खूब सुनाई। बीते समय की अपनी दरिद्रता की कथा सुनाते हुए उन्होंने भक्तों को खूब भावुक किया। बाबा की आंखें सजल हो आईं तो कई भक्तों की आंखों से अश्रु धारा बह निकली। उन्होंने कहा कि दरिद्रता इस असार संसार की सबसे बुरी चीज है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिसका कोई नहीं होता उसका परमात्मा होता है, इसलिए उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम के चरण पकड़े रहने को कहा।
बीच बीच में भागवत का जिक्र करते हुए बाबा बागेश्वर की मीडिया को लेकर पीड़ा भी अधरों पर आ गई। संभवतः कथा के आयोजन को लेकर हुए विवाद पर मीडिया में हुई रिपोर्टिंग से बाबा खुश नहीं थे। उन्होंने ऐसी मीडिया का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया जो बात का बतंगड़ बनाए। सप्ताह भर चली भागवत कथा का आज शांतिपूर्वक समापन हो गया तो कथा के कथित और तथाकथित आयोजकों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।