भारी वर्षा और बाढ़ के बीच आज से नोएडा में होगा श्री राम कथा का आयोजन आरंभ, ग्रेटर नोएडा में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के कटु अनुभवों के बाद आज पता चलेगा जनता का मूड

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के गुरु के नाम से प्रसिद्ध श्री रामभद्राचार्य जी के द्वारा नोएडा के सेक्टर 21 में श्री राम कथा का नौ दिवसीय आयोजन आज से शुरू होने जा रहा है आयोजकों के अनुसार उन्होंने लगभग 20000 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की है इसके साथ ही इसके लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है यद्धपि अभी तक लाइव प्रसारण कहा होगा इसको आयोजको द्वारा साफ नहीं किया गया है।

बुधवार को हुई भारी वर्षा के कारण ग्राउंड में भरे पानी को मोटर लगाकर निकाला गया है । ऐसे में आने वाले दिनों में भारी वर्षा के आशंका और नोएडा समेत एनसीआर में जगह-जगह आ रही बाढ़ के समाचारों के बीच कितने लोग इस कथा को सुनने आएंगे इसको लेकर आयोजकों के बीच मंथन चल रहा है । आयोजकों का दावा है कि कथा के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और उनके द्वारा लगाए गए पंडाल में 20000 लोगों के बैठने की पूर्ण व्यवस्था है और वर्षा के दौरान भी पानी को समुचित तरीके से निकालने की व्यवस्था की गई है

पार्किंग, पास और स्वयंसेवकों को लेकर लोगो के मन में हैं कई प्रश्न

वहीं ग्रेटर नोएडा में हुई श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पार्किंग पास और स्वयंसेवकों के व्यवहार को लेकर भी लोगों के मन में कई प्रश्न अभी तक आ रहे हैं और इन्हीं सब लोग बातों को लेकर नोएडा के लोगों ने एनसीआर खबर को बताया कि हम पहले दूसरे दिन तक कथा में होने वाली गतिविधियों की जानकारियों के आधार पर कि यहां पर जाना तय करेंगे ।

मीडिया पास को लेकर आयोजकों की तैयारी पर प्रश्न उठे हैं आयोजकों ने 1 हफ्ते पहले पत्रकारों से व्हाट्सएप पर उनके फोटोग्राफ, गाड़ी नंबर और अन्य डिटेल्स मांगी थी किंतु कथा से 1 दिन पहले साधारण पास प्रिंट करा कर पत्रकारों से अपना फोटो लेकर आने को कहा गया है साथ ही जो पास जारी किए जा रहे हैं उन पर कोई स्टैंप नहीं है ना ही किसी के हस्ताक्षर किए जा रहे हैं ऐसे में आयोजन में पत्रकार दीर्घा में अव्यवस्थाएं होने की पूरी संभावना है और अगर यही रवैया आम जनता के वीआईपी पास पर भी रहा तो ग्रेटर नोएडा की तरह यहां भी अवस्थाएं हो सकती है

नोएडा स्टेडियम के पास रहने वाले एक आईटी प्रोफेशनल ने बताया कि ऐसे कथाओं के लाइव प्रसारण को घर से देखने में ही ज्यादा फायदा रहता है क्योंकि कथा के आयोजक दावे कुछ भी करते रहें लेकिन आम आदमी के लिए वहां समस्याएं ज्यादा होती हैं और बरसात के मौसम में वर्षा के स्वभाव को देखते हुए हम इसे घर से ही देखना पसंद करेंगे ।

धीरेन्द्र शास्त्री और श्री राम भगद्राचार्य में है अनुभव और उम्र का अंतर, यहां गंभीर श्रोता जायदा आयेंगे

वही बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और श्री रामभद्राचार्य के कथा करने के तरीके और उनके अनुभवों और उनकी उम्र को लेकर भी श्रद्धालुओं के बीच में तमाम चर्चाएं हैं श्रद्धालुओं का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री अभी युवा हैं इसलिए उनकी कथा में हास्य ज्यादा होता है जबकि श्री रामभद्राचार्य जी अनुभवी हैं और श्री राम मंदिर जैसे प्रकरण में कोर्ट में अपनी विद्वता को मनवा चुके हैं । धीरेंद्र शास्त्री के मुकाबले उनकी कथा संगीत में होती है वह विवादित बातों से भी खुद को परे रखते हैं इसलिए श्री राम कथा में आने वाले श्रद्धालु भी गंभीर प्रकृति के लोग ही होंगे l क्योंकि श्री रामभद्राचार्य धीरेंद्र शास्त्री की तरह कोई दिव्य दरबार नहीं लगाने जा रहे हैं ऐसे में यहां लोगों की उत्सुकता और प्रतिक्रिया शायद उतनी ना रहे ।

वहीं कुछ लोगों के अनुसार नोएडा में इस कथा का आयोजन ग्रेटर नोएडा में हुई कथा के बाद बहुत जल्दी किया जा रहा है ऐसे में ग्रेटर नोएडा के कटु अनुभव लोगों की भीड़ को यहां आने से रोक सकते हैं । ऐसे में तमाम अंतर्विरोध और आयोजकों के दावों के बीच आज दोपहर 3:00 बजे जब श्री राम कथा का आरंभ श्री रामभद्राचार्य के द्वारा किया जाएगा तब ही यहां उठ रहे सभी प्रश्नों के उत्तर मिल पाएंगे