पाकिस्तान से रबूपुरा आकर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ शादी करने वाली सीमा , उसके पति और पिता नेत्रपाल को फिलहाल कोर्ट ने जमानत दे दी है इसके साथ ही सीमा और सचिन को पता नहीं बदलने और देश नहीं छोड़ने की शर्त भी लगाई गई है । तीनों के वकील हेमंत कृष्ण पाराशर ने कोर्ट को बताया कि मार्च में सीमा और सचिन ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली है और अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है इसके बाद सिविल कोर्ट जूनियर डिविजन न्यायाधीश नाजिम अकबर ने जमानत के आदेश दे दिए ।
क्या है प्रकरण ?
आपको बता दें कि पाकिस्तान के कराची के रहने वाली सीमा हैदर पब्जी गेम खेलती है वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी पहचान रबूपुरा के सचिन से हुई थी 13 मई को नेपाल के रास्ते वह चार बच्चों के साथ भारत आ गई और रबूपुरा के अंबेडकर नगर में किराए पर कमरा लेकर सचिन के साथ रहने लगी ।
सूचना मिलने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी सीमा और सचिन यहां से हरियाणा भाग गए जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया इसके साथ ही सचिन के पिता नेत्रपाल को भी जेल भेजा गया