main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा की पंचशील ग्रीन वन में सुरक्षाकर्मी बने गुंडे, डिलीवरी बॉय को किया अधमरा, पुलिस ने लाइसेंस निरस्त करने के दिए संकेत

ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी ही गुंडों से कम साबित नहीं हो रहे हैं बीती रात ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन बन सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने एक मेडिकल डिलीवरी ब्वॉय के साथ इतनी मारपीट की कि उसको अस्पताल में एडमिट कराना पड़ गया।

पंचशील ग्रीन 1 में हुए पूरे प्रकरण में AOA अध्यक्ष राजेंद्र कोटनाला से जब एनसीआर खबर ने एजेंसी पर एक्शन को लेकर प्रश्न पूछा तो बताया मात्र महीने भर पहले मास्टर गार्ड नामक एजेंसी को लाया गया है, उन्होंने एजेंसी को बचाते हुए सिर्फ आरोपी गार्ड को हटाने की मांग करने की बात कही और उसके बाद फोन काट दिया। ऐसे में हुए अध्यक्ष द्वारा एजेंसी को बचाए जाने पर प्रश्न चिन्ह लगता है प्रश्न यह भी है की ऐसी एजेंसीज के लाइसेंस की सिफारिश पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को भेजती तो है किंतु वह कभी कैंसिल नहीं हो पाता है और इसीलिए पूरे शहर में लगातार सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड द्वारा हिंसक होने की समाचार आते रहते है।

जानकारी के अनुसार उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत नाजुक है बिसरख पुलिस ने इस प्रकरण पर एक्शन लेते हुए 3 सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है पुलिस के अनुसार एजेंसी का लाइसेंस भी निरस्त करने के लिए पत्र भेजा जाएगा।

पुलिस के अनुसार तीनों सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है कुछ को हिरासत में भी लिया गया है

बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत के अनुसार सोमवार 24 जुलाई की रात को अवधेश कुमार नाम के एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9:50 पर पंचशील win1 सोसाइटी के अंदर दवाई की डिलीवरी करने जा रहा था मेन गेट पर एंट्री करवाते वक्त सुरक्षाकर्मियों से विवाद हुआ जिसके बाद वहां तैनात गनमैन अनिल कुमार सुपरवाइजर अखिलेश यादव और सचिन ने बदतमीजी करना शुरू कर दिया घटना के दौरान तीनों सुरक्षाकर्मियों ने अवधेश कुमार के साथ मारपीट की इस घटना में अवधेश कुमार के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई है उसको अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट किया गया है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button