जगजीत सिंह का एक बहुत मधुर पंजाबी सॉन्ग है ढाई दिन ना जवानी नाल चलदी कुर्ती मलमल दी। अब इसी तर्ज पर लोग कह रहे हैं ढाई दिन ना भ्रष्टाचार नाल चलदी, सड़क नोएडा प्राधिकरण दी । आप भी सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो हुआ यह है कि समाजसेवी अनु खान ने आज ट्विटर पर बीते 25 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए पार्थला पुल के उद्घाटन के कुछ चित्र सोशल मीडिया पर डालकर बताया कि दो ही हफ्ते में 5 वर्ष से बन रहे पुल जगह-जगह से 10 गया है इसमें दरारे आ गई है उन्होंने भ्रष्टाचारी ठेकेदार और अधिकारियों की जांच कराने की भी मांग की है
मुख्यमंत्री ने बड़े जोर शोर से किया था उद्घाटन
स्मरण रहे कि पार्थला पुल को बीते माह 25 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में 14 सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की लोकार्पण और शिलान्यास किसके साथ उद्घाटित किया था । इस पुल से कहा जा रहा था कि नोएडा के लोगों को बहुत आसानी होगी, पुल की तारीफ में नोएडा प्राधिकरण में तमाम दावे किए थे किंतु अब सड़क धंसने के चित्र आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तमाम बातें कर रहे हैं और नोएडा प्राधिकरण में व्याप्त भ्रष्टाचार की बातें एक बार फिर से लोगों की चर्चा में आ गए हैं