main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानेकदृष्टिविचार मंचसंपादकीय

बैरागी की नेकदृष्टि : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नवनियुक्त सीईओ रवि कुमार एनजी


राजेश बैरागी । लंबी प्रतीक्षा के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पूर्णकालिक सीईओ मिल गया है। मूलतः कर्नाटक निवासी रवि कुमार एनजी 2004 बैच के उत्तर प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी हैं।19 वर्ष के सेवाकाल में उन्होंने आधा दर्जन जिलों के जिलाधिकारी, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, गोरखपुर के मंडलायुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों सहित केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भी काम किया है।आर एस एस और भाजपा के निकट होने के साथ बिल्डर लॉबी से भी उनके अच्छे रिश्ते बताए गए हैं।

उन्हें ऐसे समय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कमान दी गई है जब प्राधिकरण के समक्ष अनेक चुनौतियां मुंह बाए खड़ी हैं।निवर्तमान सीईओ ऋतु माहेश्वरी के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार रहा है। नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी चलाना व्यवहारिक रूप से कठिन था।

प्राधिकरण में कम होती कार्मिकों की संख्या और भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के उलझे मामलों को सुलझाने की चुनौती नवनियुक्त सीईओ के समक्ष भी रहेगी।हाल ही में 61 दिन चले किसानों के धरने से उत्पन्न परिस्थितियों में नये सीईओ की परीक्षा होगी। प्राधिकरण के भूलेख विभाग में तैनात कुख्यात लेखपाल और एसडीएम से काम लेना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।प्राधिकरण क्षेत्र की नागरिक सुविधाओं को दुरुस्त करना भी नये सीईओ के लिए एक चुनौती है।

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button