राजेश बैरागी । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चर्चित गांव तुस्याना में एक बार फिर भूमि घोटाला शुरू हो गया है। इस बार भूमाफिया प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि को टीपीएल की बताकर कॉलोनी काटने में लगे हैं। हालांकि टीपीएल की भूमि पर भी कॉलोनी काटना अवैध है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव तुस्याना को भूमि घोटालों से चर्चा मिलती रहती है।कुछ महीने पहले ऐसे ही एक मामले में प्राधिकरण के अधिकारी व भाजपा विधायक नरेंद्र भाटी के भाई समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद प्राधिकरण अधिकारी भाजपा विधायक के भाई समेत तीन लोगों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत नहीं मिल सकी है। यह मामला तब खूब उछला था और सरकार ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक एस आई टी बनाकर जांच कराई थी। फिलहाल यह मामला अदालत में है और भूमाफियाओं की ओर से मामला रफा-दफा कराने की पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं।
ताजा मामला तुस्याना गांव की प्राधिकरण द्वारा अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि खसरा नं 980,981 पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने का है। एक सप्ताह से यहां जेसीबी ट्रैक्टर आदि मशीनों से भूमि समतल करने का काम किया जा रहा है। रास्ते में आने वाली बाधाओं को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से दूर किया जा रहा है। तहसील दादरी का एक लेखपाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का संबंधित लेखपाल और एक एसडीएम भी इस मामले में संलिप्त बताए जा रहे हैं। यह भूमि घोटाला पूर्व में हुए घोटाले को भी मात दे सकता है।