main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

तुस्याना में फिर भूमि घोटाला: एसआईटी आसमान ताकती रहेगी, भूमाफिया नीचे से जमीन खींच लेंगे

राजेश बैरागी । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चर्चित गांव तुस्याना में एक बार फिर भूमि घोटाला शुरू हो गया है। इस बार भूमाफिया प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त भूमि को टीपीएल की बताकर कॉलोनी काटने में लगे हैं। हालांकि टीपीएल की भूमि पर भी कॉलोनी काटना अवैध है।

इस भूमि से सटी सैकड़ों बीघा सरकारी भूमि पर भी भूमाफिया की नजर है। इस घोटाले में संबंधित थाना पुलिस, दादरी तहसील का लेखपाल और प्राधिकरण के लेखपाल व एक एसडीएम की भी संलिप्तता बताई जा रही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गांव तुस्याना को भूमि घोटालों से चर्चा मिलती रहती है।कुछ महीने पहले ऐसे ही एक मामले में प्राधिकरण के अधिकारी व भाजपा विधायक नरेंद्र भाटी के भाई समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। तमाम प्रयासों के बावजूद प्राधिकरण अधिकारी भाजपा विधायक के भाई समेत तीन लोगों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत नहीं मिल सकी है। यह मामला तब खूब उछला था और सरकार ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक एस आई टी बनाकर जांच कराई थी। फिलहाल यह मामला अदालत में है और भूमाफियाओं की ओर से मामला रफा-दफा कराने की पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं।


ताजा मामला तुस्याना गांव की प्राधिकरण द्वारा अर्जित व कब्जा प्राप्त भूमि खसरा नं 980,981 पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने का है। एक सप्ताह से यहां जेसीबी ट्रैक्टर आदि मशीनों से भूमि समतल करने का काम किया जा रहा है। रास्ते में आने वाली बाधाओं को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से दूर किया जा रहा है। तहसील दादरी का एक लेखपाल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का संबंधित लेखपाल और एक एसडीएम भी इस मामले में संलिप्त बताए जा रहे हैं। यह भूमि घोटाला पूर्व में हुए घोटाले को भी मात दे सकता है।

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button