नोएडा प्राधिकरण में ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव की मध्यस्थता में गौड़ बिल्डर एवम GC 7 के निवासियों के बीच मीटिंग हुई । जिसमे अथॉरिटी ने बिल्डर को बचे हुए कार्य को 1 महीने मे पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया । इस मीटिंग में ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर को निर्देश दिए कि जो काम बिल्डर के जरिए किए जा सकते हैं उनको 1 महीने में खत्म करके रिपोर्ट दी जाए । निवासियों के अनुसार फायर एंड एंबुलेंस व्हीकल मूवमेंट, कॉमन एरिया में किड्स प्ले एरिया, एसटीपी के इश्यू और सोसाइटी में जलभराव पर बिल्डर तुरंत कार्यवाही करेगा ।
सोसाइटी निवासियों द्वारा रजिस्ट्री ना होने के मुद्दे पर बिल्डर ने ओएसडी के सामने बताया कि कोर्ट में बिल्डर और अथॉरिटी का अतरिक्त भुगतान का केस चल रहा है जब तक इस केस का कोई डिसीजन नहीं आ जाता तब तक बचे हुए किसी भी टावर की रजिस्ट्री नहीं होगी, कोर्ट मे अगली सुनवाई 30 अगस्त को है।
इस मीटिंग में 7th एवेन्यू निवासी से प्रशांत शुक्ला, अनिरुद्ध दुबे, संजय श्रीवास्तव,जयशंकर सिन्हा, आनंद गुप्ता,मनोज उपाध्याय, दिनेश गुप्ता, अवधेश चौधरी उपस्थित रहे।