रविवार को नोएडा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को दादी से नाराज होकर भाग जाने के बाद ढूंढ कर वापस उसकी दादी से मिलाया ।थाना फेस-3 पर सूचना प्राप्त हुई की एक नाबालिग लड़की उम्र करीब 12 वर्ष जो अपनी दादी के साथ रहती है, दादी से नाराज होकर घर से चली गयी है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना फेस-3 पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए उक्त युवती को सकुशल तलाश किया गया और थाना फेस-3 पर लाकर काउंसलिंग करते हुए उसे समझाया गया जिसके बाद उपरोक्त लड़की अपनी दादी के साथ घर जाने को खुशी-खुशी तैयार हो गयी। जानकारी करने पर पता चला की लड़की अपनी दादी उम्र करीब 65 वर्ष के साथ अकेले रहती है जो मेहनत-मजदूरी करके अपना तथा लड़की का पालन पोषण करती है। लड़की को सकुशल तलाशने पर लड़की की दादी तथा अन्य मौजूद जनता के लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गयी। थाना फेस-3 पुलिस द्वारा वृद्ध दादी की आर्थिक मदद करते हुए काउंसलिग के बाद उपरोक्त लड़की को उसकी दादी के साथ घर भेजा गया।
थाना कासना पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 02 वांछित अभियुक्तों किया गिरफ्तार
थाना कासना पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 02 वांछित अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। मीडिया सेल के अनुसार 28 जुलाई को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कासना पर वादी के पुत्र व परिवारीजनों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में अभियुक्त 1.अनिल उर्फ टिपलू पुत्र विकट सिंह आदि 04 अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कासना पर मु0अ0सं0 194/2023 धारा 323/504/506/307/452 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना कासना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 30.07.2023 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त 1.अनिल उर्फ टिपलू पुत्र विकट सिंह को 01 अवैध तमंचा .315 बोर के साथ शहीद विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से तथा अभियुक्त 2.सागर उर्फ सिद्धार्थ को पैरीफेरल अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है।
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा वाहनों से तेल चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान धूममानिकपुर बाईपास पुल के नीचे से वाहनों से तेल (डीजल) चोरी करने वाले 02 अभियुक्त 1.बिट्टू पुत्र ज्ञानचन्द व 2.रवि पुत्र हरगोविन्द को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 30 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है ।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध पिस्टल मय 2 जिंदा कारतूस बरामद।
शनिवार को थाना बिसरख पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सुपरटेक इकोविलेज-1 के गेट नं0 2 के पास से क्रेटा गाडी रजि0नं0 यूपी 16 डीसी 9042 को रोककर चेक किया गया तो गाड़ी से अभियुक्त हरीश पुत्र आसाराम मिश्रा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद हुये है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।